Raj Kundra ED Summons: बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ ‘पोर्नोग्राफिक’ मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. साथ ही ईडी ने इससे पहले कुंद्रा के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.
Raj Kundra ED Summons: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को समन भेजा है. राज कुंद्रा के ऊपर कथित रूप से पोर्नोग्राफिक फिल्मों के वितरण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. इससे पहले ईडी ने उनके घर और दफ्तर पर 29 नवंबर, 2024 को छापेमारी की थी और उनसे जुड़े लोगों के यहां पर भी छापेमारी की थी. ईडी अधिकारियों का कहना है कि राज कुंद्रा को इस वीक पेश होने के लिए समन भेजा गया है.
जांच का कर रहा हूं पूरी तरह से पालन
इस मामले में राज कुंद्रा ने शनिवार को कहा कि वह बीते चार सालों से चल रही जांच का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. शिल्पा शेट्टी के वकील ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि यह कार्रवाई कुंद्रा के खिलाफ नहीं बल्कि सच्चाई सामने लाने के लिए जांच में सहयोग कर रहे हैं. इसके अलावा कुंद्रा पर आरोप है कि वह एप हॉटशॉट के माध्यम से पॉर्न कंटेंट लोगों तक पहुंचाते हैं. इसका प्रोडक्शन भी करते हैं और इस एप के मालिक राज कुंद्रा हैं.
कुंद्रा पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के दो आरोप
कुंद्रा के खिलाफ यह दूसरा मनी लॉन्ड्रिंग मामला है. इस साल की शुरुआत में क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी. हालांकि दोनों को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिल गई. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति ने साल 2021 में एक स्थानीय मुंबई की अदालत को बताया था कि पोर्न फिल्म रैकेट में इस्तेमाल किए गए एप ‘हॉटशॉट्स’ का एक भी सबूत नहीं मिला जिसके माध्यम से यह पता चल सके कि यह अपराध मेरे से जुड़ा है. वहीं, केंद्रीय जांच एजेंसी का कहना है कि ‘हॉटशॉट्स’ एप का इस्तेमाल आरोपी अश्लील सामग्री अपलोड करने और स्ट्रीमिंग करने के लिए कर रहे थे.
मुझे जबरदस्ती फंसाया गया
कुंद्रा ने दावा किया था कि कथित पोर्न कंटेंट का निर्माण करने का एक भी सबूत नहीं मिला है जिससे यह पता चल सके कि राज कुंद्रा इसमें शामिल हैं. उन्होंने दावा किया कि उनको जबरदस्ती फंसाया गया है जबकि एफआईआर में भी उनका नाम शामिल नहीं है और उन्हें सिर्फ इस केस में घसीटा जा रहा है. साथ ही कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी को इस मामले में नाम न घसीटने के लिए अपील की थी. उन्होंने लिखा था कि यह जिनके लिए चिंता का विषय हो सकता है लेकिन मीडिया को सिर्फ एक परसेप्शन बनाने का शौक है. आइए चलते हैं एक रिकॉर्ड सेट करने क्योंकि मैं जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं.
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के लिए 100 बिस्तरों वाला अस्पताल तैयार,स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी होंगे तैनात