2 March 2024
रेलवे बोर्ड ने कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर (SI) 2024 की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर बताया गया है कि 15 अप्रैल को इसके फॉर्म जारी हो जाएंगे और इसे अभ्यर्थी ऑनलाइन भर सकेंगे। आरपीएफ ने सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के लिए अलग-अलग मानक तय किए गए हैं। भर्ती की पात्रता, पद और चयन की प्रक्रिया के लिए पूरी न्यूज पढ़ें…
फॉर्म भरने की यह होगी अंतिम तारीख
रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने सब-इंस्पेक्टर के लिए 452 पोस्ट हैं और कांस्टेबल पद के लिए 4208 भर्ती है। इस भर्तियों में ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल 2024 से कर सकते हैं और 14 मई 2024 को अप्लाई करने की अंतिम तारीख है। इस फॉर्म के लिए बोर्ड ने जनरल/OBC/EWS कैटगरी के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये आवेदन फीस रखी है और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट के लिए 250 रुपये फीस रखी गई है। वहीं, करेक्शन (संशोधन) के लिए हर जाति के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये चार्ज रखा गया है। फॉर्म की फीसी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई से कर सकते हैं।
फिजिकल के लिए यह रखा प्रावधान
भर्तियों में शर्तों को पूरा करने के लिए कांस्टेबल के लिए हाईट जनरल/OBC के लिए 165 सेंटीमीटर, एससी/एसटी के लिए 165 सेंटीमीटर है। वहीं, फीमेल कैंडिडेट की जनरल/OBC की अभ्यर्थियों के लिए 157 CMS और SC/ST 152 सेंटीमीटर की जरूरत है। अगर बात रनिंग की करें तो कांस्टेबल पद के लिए पुरूषों को 1600 मीटर की दौड़ को 5 मिनट 45 सेकेंड में मारनी होगी। सब-इंस्पेक्टर पद के लिए 1600 मीटर की दौड़ को 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी। महिलाओं को 800 मीटर दौड़ के लिए 4 मिनट का समय रखा गया है और महिला कांस्टेबल के लिए 800 मीटर की दौड़ का समय 3 मिनट 40 सेकेंड रखा गया है। बता दें कि फॉर्म का अभी लिंक जारी नहीं हुआ है।