Railway News: नया साल रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर लेकर आ रहा है. भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव में वृद्धि की जा रही है.
नितिन ठाकुर, भोपाल: भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों की सुविधा और सहूलियत का हमेशा ध्यान रखता है. इसके लिए नए-नए एलान भी करता रहता है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने नए साल पर यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करने की घोषणा की है. इसके तहत भोपाल मंडल में ट्रेनों के ठहराव में वृद्धि की जा रही है. बुधवार (01 जनवरी, 2025) से मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया जा रहा है. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव में वृद्धि की जा रही है.
इन ट्रेनों के ठहराव में वृद्धि
- गाड़ी संख्या 14319 इंदौर-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है. इससे आसपास के यात्रियों को सहूलियत होगी.
- गाड़ी संख्या 14320 बरेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव भी 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है. इसकी सुविधा कई जिलों के यात्री उठा सकेंगे.
- गाड़ी संख्या 22468 गांधी नगर कैपिटल वाराणसी एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है.
- गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है.
- गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस का बीना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है.
- गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस का गुना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है.
- गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस का गुना स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है.
- गाड़ी संख्या 12627 बैंगलोर-नई दिल्ली एक्सप्रेस का भोपाल स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट किया गया है.
यह भी पढ़ें: Winter Special: शकरकंद की चाट है बेहद गुणकारी, सर्दियों में खाने से मिलते हैं अद्भुत लाभ