रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि प्रत्येक यात्री को ट्रेन यात्रा पर 55 फिसदी रियायत मिलती है। दरअसल वरिष्ठ नागरिकों और मीडियाकर्मियों के लिए पूर्व-कोविड किराया रियायतें बहाल करने की मांग की जा रहीं थी इस पर रेल मंत्री ने कहा पहले ही यात्रियों को 55 फिसदी रियायत दी जा रहीं है।
रेल मंत्री वैष्णव अन्य बातों के अलावा चल रही बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति की समीक्षा करने के लिए अहमदाबाद में थे इस मौके पर उन्होने राजस्थान में विकास कार्यों को गति देने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार कैसे काम कर रहीं है इसका भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद रेलवे के विकास का बजट कई गुना बढ़ गया है। साथ ही पूर्व की यूपीए सरकार पर राजस्थान जैसे बड़े राज्य की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया।