Flagged off Three Trains : रेल मंत्रालय ने पूर्वोत्तर भारत को तीन रेलों की सौगात देने का काम किया है. वहीं, रेल को हरी झंडी दिखाने के बाद अश्विनी वैष्णव ने पूर्वोत्तर को देश का नया इंजन बताया.
Flagged off Three Trains : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार (3 जनवरी, 2025) को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिसमें न्यू बोंगाई गांव-गुवाहाटी पैसेंजर ट्रेन, गुवाहाटी-न्यू लखीमपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस और तिनसुकिया-नाहरलागुन एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा आकाशवाणी कोकराझार में 10 किलोवाट के FM ट्रांसमीटर का उद्घाटन किया और असम में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का भी वर्चुअल उद्घाटन किया. साथ ही 12 स्थानों पर NIELIT डीम्ड यूनिवर्सिटी का शुभारंभ भी किया.
पूर्वोत्तर भारत को मिला नया इंजन
ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य रहे. इसी कड़ी में उन्होंने दिसपुर में तेतेलिया रोड ओवर ब्रिज का भी लोकार्पण किया. रेल मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर के लिए एनई का मतलब होगा कि नया इंजन या कहें पूर्वोत्तर देश का नया इंजन है. वहीं, वैष्णव ने आकाशवाणी कोकराझार में 10 किलोवाट के FM ट्रांसमीटर का उद्घाटन किया वह 15 अगस्त, 1999 के बाद से 20 किलोवाट के मीडियम वेव ट्रांसमीटर के साथ काम कर रहा है.
इलेक्ट्रॉनिक यूनिवर्सिटी होगी स्थापित
इसी बीच कार्यक्रम में मौजूद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कहा कि राज्य में ईटी और इलेक्ट्रॉनिक यूनिवर्सिटी को स्थापित किया जाएगा. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) यूनिवर्सिटी का नाम भूपेन हजारिका के नाम पर रखा जाएगा. वहीं, NIELIT के 11 परिसर बनाए जाएंगे और यहां पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की तैयार करने की शिक्षा दी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि असम में तैयार चीप का इस्तेमाल जर्मनी में किया जाएगा और यह राज्य के लिए गर्व की बात होगी. इसके अलावा केंद्र ने रेलवे विकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपये मुहैया कराएं हैं, जिससे राज्य के विकास में काफी मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किया 1675 फ्लैट्स का उद्घाटन, वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी रखी