20 January 2024
22 जनवरी को राहुल गांधी कहां होंगे? इसका जवाब अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दे दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 22 जनवरी को असम के नगांव जिले में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्म स्थान पर पूजा-अर्चना करेंगे। रमेश ने कहा कि शंकरदेव सदियों पहले इस धरती पर थे, लेकिन उनके विचार आज भी लोगों को राह दिखा रहा है।
आपको बता दें कि राहुल इन दिनों भारत जोड़ों न्याय यात्रा पर हैं। एक तरफ पूरा देश 22 जनवरी को राम भक्ति में डूबा रहेगा, तो ऐसे में लोग ये भी सवाल कर रहे हैं, कि आखिर उस दिन राहुल कहा रहेंगे? और क्या करेंगे? तो उसका जवाब अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दे दिया है।
कांग्रेस ने ठुकराया था निमंत्रण
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए सभी को निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने इसे अस्वीकार कर दिया था। कांग्रेस का कहना है कि ये केवल एक राजनीतिक समारोह है। बीजेपी इसे चुनावी फायदे के लिए कर रही है। ऐसे में जयराम रमेश ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी उस दिन क्या करने वाले हैं और कहां रहेंगे।
यात्रा का आज 7वां दिन
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज सातवां दिन है। राहुल गांधी आज अरुणाचल प्रदेश जाएंगे, लेकिन फिर वापस असम लौट आएंगे। 18 जनवरी से ही राहुल असम में हैं, और वो 25 जनवरी तक यहां रहेंगे। ये यात्रा 67 दिनों में 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, और 15 राज्यों के 110 जिलों से गुजरेगी।