Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024 : राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू में चुनावी रैली को संबोधित किया. राहुल गांधी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार के लिए जम्मू-कश्मीर गए हैं.
Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024 : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर रही है. लेकिन कांग्रेस इस मामले में अभी पीछे चल रही है. हालांकि कहा जा रहा है कि पार्टी की सूची तीन सितंबर की रात को जारी की जा सकती है. वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं और जम्मू के रामबन में जनता को संबोधित किया.
Rahul Gandhi Rally Updated
- राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी तो सीधे भगवान से बात करते हैं. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी हिन्दुस्तान की जनता से डरते हैं.
- कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने बेरोजगारी को लेकर कुछ नहीं किया है. लेकिन हम नौकरी लेकर आएंगे और सबको एक साथ लेकर चलेंगे.
- राहुल गांधी ने कहा कि पहली बार किसी राज्य से स्टेट हूड चीना गया. पहली बार किसी राज्य का हक छिना गया है. भारत में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है . जम्मू -कश्मीर को स्टेट हूड फिर से देना है.
- राहुल गांधी ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां भी यह नफरत की दुकान खोलेंगे वहां हम मोहब्बत की दुकान खोलेंगे.
जम्मू में भी चुनाव प्रचार रैली
बुधवार को राहुल गांधी सीधे बनिहाल गए और पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रधान विकार रसूल और अनंतनाग जिला के दोरू राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर के समर्थन में चुनाव प्रचार करे रहे हैं. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी है कि राहुल गांधी दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस एक दूसरे के साथ गठबंधन में जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों दलों के गठबंधन के उम्मीदवार शुरू से चाहते थे कि राहुल गांधी चुनाव प्रचार करें.
पहले चरण के लिए करेंगे चुनाव प्रचार
दक्षिण कश्मीर जिले के डूरू से उम्मीदवार मीर ने बताया कि राहुल गांधी डूरू स्टेडियम में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि राहुल गांधी ने हमारा निमंत्रण स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार करेंगे. वह अन्य चरणों के लिए फिर से जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Putin नहीं हुए ‘गिरफ्तार’, Mongolia में मिला गार्ड ऑफ ऑनर, मुंह देखता रह गया ICC