Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के सांगली में पार्टी के दिवंगत नेता पतंगराव कदम की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया.
05 September, 2024
Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को न केवल शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) की प्रतिमा ढहने की घटना के लिए बल्कि किसान विरोधी विधेयकों, नोटबंदी और GST के लिए भी माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को छत्रपति शिवाजी महाराज के उस अपमान के लिए महाराष्ट्र के हर नागरिक से माफी मांगनी चाहिए, जब राजकोट किले में 26 अगस्त को उनकी प्रतिमा ढह गई थी.
‘अडाणी और अंबानी’ को ही क्यों दिए जाते हैं ठेके
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के सांगली में पार्टी के दिवंगत नेता पतंगराव कदम की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने किस बात के लिए माफी मांगी है क्या इसलिए कि शिवाजी की प्रतिमा बनाने का ठेका RSS के एक ऐसे व्यक्ति को दिया गया, जिसके पास कोई योग्यता नहीं थी या इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के लिए. सारे ठेके केवल अडाणी और अंबानी को ही क्यों दिए जाते हैं? प्रधानमंत्री केवल दो व्यक्तियों के लिए सरकार क्यों चला रहे हैं?
संविधान खत्म करना चाहती है सरकार
सांसद राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार देश से संविधान को खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार निर्वाचन आयोग, शैक्षणिक संस्थानों, कानूनी व्यवस्था और नौकरशाही पर अपना कब्जा जमाना चाहती है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इन संस्थानों में शामिल होने के लिए केवल एक ही योग्यता होनी चाहिए कि आप RSS से हों.
यह भी पढ़ें: ‘भारत की विकास कहानी बरकरार’, RBI के गवर्नर का बड़ा बयान, कहा- inflation भी रखता है मायने