FM Radio: केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में निजी FM रेडियो के विस्तार को बढ़ावा देने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है.
28 August, 2024
FM Radio: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस बैठक में देश में निजी FM रेडियो के विस्तार को बढ़ावा देने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया. केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में FM रेडियो चरण-3 नीति के अंतर्गत 234 नए शहरों में निजी FM रेडियो शुरू करने की मंजूरी दी गई.
खोले जाएंगे 730 चैनल
केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि निजी FM रेडियो के 730 चैनल खोले जाएंगे. इसके लिए 784.87 करोड़ रुपये के अनुमानित आरक्षित मूल्य की अधिकतम ई-नीलामी करवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. मंत्रिमंडल ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) को छोड़कर FM चैनल के लिए वार्षिक लाइसेंस शुल्क को सकल राजस्व के 4 प्रतिशत की वसूली के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है.
नए रोजगार के अवसर होंगे पैदा
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि 234 नए शहरों में निजी एफएम रेडियो की शुरुआत की जाएगी. इस शुरुआत से उन शहरों और कस्बों में FM रेडियो की अधूरी मांग पूरी होगी, जो अभी भी निजी एफएम रेडियो प्रसारण से अछूते हैं. उन्होंने कहा कि FM रेडियो की शुरुआत होने से नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. स्थानीय बोली और संस्कृति के साथ- साथ वोकल फॉर लोकल पहल को भी बढ़ावा मिलेगा.