PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा नहीं लिंक परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जो नदियों को जोड़ने की राष्ट्रीय नीति के तहत पहला कदम होगा.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को मध्यप्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. इस दौरान वह खजुराहो में केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जो नदियों को जोड़ने की राष्ट्रीय नीति के तहत पहला कदम होगा. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि इस परियोजना के तहत प्रदेश के 10 जिलों के लगभग 44 लाख और उत्तर प्रदेश के 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिल सकेगा. इस परियोजना की अनुमानित लागत 44,605 करोड़ रुपये है.
सिंचाई का भरपूर लाभ
इस परियोजना से किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलेगा और पेयजल तथा औद्योगिक उपयोग के लिए भी पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा. इससे इलाके के आर्थिक और सामाजिक विकास के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए मौके पैदा होंगे. साथ ही सूखाग्रस्त बुंदेलखंड क्षेत्र में भूजल की स्थिति में भी सुधार होगा. केन-बेतवा देश की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है. इसमें भूमिगत पाइप लाइन बिछाई जाएगी. परियोजना के तहत पन्ना बाघ अभयारण्य में केन नदी पर 77 मीटर ऊंचा और 2.13 किलोमीटर लंबा दौधन बांध और दो सुरंगें बनाई जाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बांध में 2,853 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी संग्रहित होगा. यहां बता दें कि दौधन बांध से 221 किलोमीटर लंबी लिंक नहर के जरिए केन का अतिरिक्त पानी बेतवा नदी में डाला जाएगा. इससे दोनों राज्यों में सिंचाई और पेयजल की सुविधा मिलेगी. परियोजना से 10 जिलों- पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सागर, रायसेन, विदिशा, शिवपुरी और दतिया के दो हजार गांवों में 8.11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी.
स्मारक डाक टिकट और सिक्का करेंगे जारी
गौरतलब है कि पीएम वाजपेयी की 100वीं जयंती पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे. इस दौरान 1,153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे. ये भवन स्थानीय स्तर पर सुशासन के लिए ग्राम पंचायतों के कार्य और जिम्मेदारियों के व्यावहारिक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
दो दशक बाद पूरा हुआ सपना
हर साल बाढ़ और सूखे जैसी परेशानियों को दूर करने के लिए नदियों को जोड़ना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था. वह सपना आज साकार होने जा रहा है. साल 2002 में वाजपेयी सरकार ने इस दिशा में काम भी शुरू किया था, लेकिन बाद में यह योजना पूरी नहीं हो पाई.
क्या बोले मुख्यमंत्री?
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि इस परियोजना से दो हजार गांवों के करीब 7.18 लाख किसान परिवार को लाभ मिलेगा.
परियोजना के तहत 103 मेगावाट जलविद्युत और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा का भी उत्पादन होगा. उन्होंने आगे कहा कि इस परियोजना की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसंबर को छतरपुर जिले के खजुराहो में आएंगे. ये परियोजना मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदल देगी. केन-बेतवा लिंक परियोजना केंद्र सरकार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच सहयोग और समन्वय का अनूठा उदाहरण है. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान के सपने को साकार करने की पहल की है. इस परियोजना में मध्य प्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में ऐतिहासिक चंदेलकालीन विरासत तालाबों को बचाने का काम भी शामिल है, जहां बरसात के मौसम में जल संग्रहण किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मनीष सिसोदिया को टक्कर देंगे फरहाद सूरी