Maha Kumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रयागराज के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लिया और पूजा-अर्चना की.
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर है. देश-विदेश से इस मेले में लाखों की संख्या श्रद्धालु आने वाले हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को प्रयागराज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने 2025 के महाकुंभ के लिए शहर के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं में सुधार के लिए कई परियोजनाओं की शुरुआत की और तीन नदियों के संगम स्थल पर पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री ने इस दौरान गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम बिंदु यानी पवित्र संगम नोज पर पूजा और दर्शन के साथ अपने कार्यक्रम की शुरुआत की.
पूजा में कौन-कौन था शामिल ?
पूजा-अर्चना के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप का दौरा करने से पहले अक्षय वट वृक्ष की पूजा की. उन्होंने महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भी दौरा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निषादराज क्रूज से संगम तट पर पहुंचे. सफेद कुर्ता-पजामा और नीले रंग की जैकेट पहने पीएम मोदी यमुना की लहरों का सर्वे करते नजर आए. इस बीच संगम तट में उनका भव्य स्वागत किया गया.
कई परियोजनाओं का शुभारंभ
पीएम मोदी प्रयागराज दौरे के दैरान कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया. महाकुंभ 2025 के विकास कार्यों का जायजा लिया और करीब 7000 करोड़ रुपए की लागत से बनी परियोजनाओं का उद्घाटन किया. प्रयागराज में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और कोई भी किसी भी तरह के रूकावट से बचने के लिए 10 नए फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट रोड जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं का शुभारंभ किया. बता दें कि त्रिवेणी संगम पर स्नान अनुष्ठान में भाग लेने के लिए लाखों तीर्थयात्री एक साथ आते हैं. ऐसा माना जाता है कि पवित्र जल में डुबकी लगाने से व्यक्ति खुद को सभी पापों से मुक्त कर लेता है. खुद को और अपने पूर्वजों को पुनर्जन्म के चक्र से मुक्त कर सकता है और मोक्ष प्राप्त कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ को लेकर प्रधानमंत्री का प्रयागराज दौरा, प्रमुख परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ