06 May, 2024
Poonch Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना आईएएफ (Indian Air Force) के काफिले पर हमले के 3 दिन बाद भी आतंकियों की तलाश जारी है.
Poonch Terrorist Attack: जिले के सुरनकोट इलाके में शाहसितार के पास शनिवार शाम को हुए आतंकी हमले में 5 वायुसेना कर्मी घायल हो गए थे. इसके अलावा, एक जवान अस्पताल में इलाज के दौरान शहीद हो गया. शाह सितार, गुरसाई, शहनाई और शानदार टॉप समेत कई इलाकों में सेना और पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन जारी है. पुंछ अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है, जहां 25 मई को छठे चरण में वोटिंग होनी है.
Poonch Terrorist Attack : शहादत से 3 दिन पहले जाना था बेटे के जन्मदिन पर
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ में हुए आतंकी हमले में भारतीय वायुसेना के जवान विक्की पहाड़े की शहादत हो गई. यह हमला उस वक्त हुआ जब पुंछ के एक गांव से वायुसेना के जवानों का काफिला गुजर रहा था. विक्की पहाडे़ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा से थे. दर्दनाक बात यह है कि वे 3 दिन बाद अपने बेटे के जन्मदिन पर घर लौटने वाले थे. ऐसा नहीं हो पाया और इससे पहले ही उनकी शहादत हो गई.
Poonch Terrorist Attack: इलाके में कैंप कर रहे हैं अधिकारी
सुरक्षा बलों ने जिले के सुरनकोट इलाके में शाहसितार से सटे कुछ नजदीकी इलाकों में सीएएसओ को भी बढ़ा दिया है. वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डीआइजी, एसएसपी, जीओसी (General Organic Chemistry) समेत कई अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं और हालात पर पैनी नजर रखे हुए हैं. इसके अलावा गाड़ियों की जांच के लिए सड़कों पर कई चौकियां बनाई गई हैं
यह भी पढ़ें :- Gujarat News: राजकोट का एक गांव जहां नहीं होता चुनाव प्रचार, जानिये फिर भी क्यों होती है भारी वोटिंग?