8 March 2024
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है, ऐसे में पूरे देश में इसकी धूम देखने को मिल रही है । वहीं, विमेंस डे पर बधाईयों का तांता भी लगा हुआ है । पीएम मोदी ने भी देश कि सभी महिलाओं को बधाई दी है । उन्होंने कहा कि अब बारी है तेरी उड़ान की तू बेटी है हिंदुस्तान की । महिला दिवस के अवसर पर आज उन्होंने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का ऐलान भी किया है।
पीएम मोदी ने क्या कहा
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं, हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस और लचीलेपन को सलाम करते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं। हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है।
अमित शाह ने ने क्या कहा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं । यह एक ऐसा अवसर है जो व्यक्तियों, समाजों और राष्ट्रों के निर्माण में महिलाओं के योगदान का सम्मान करता है और हमें लैंगिक समानता के प्रति अपनी प्रतिज्ञा को मजबूत करने की याद दिलाता है। इस दिन हम मोदी सरकार के उस संकल्प के समर्थन में जुटें कि प्रत्येक महिला को अपनी क्षमता को पूरा करने का पूरा अवसर मिले।’
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने क्या कहा
महिला दिवस पर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महिलाओं की समानता पर अपने विचार व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि हम उन दिनों से एक लंबा सफर तय कर चुके हैं जब हमारी दादी-नानी पहली बार स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिए आगे बढ़ी थीं, और हमारी बेटियां दूसरी सदी में इस मशाल को आगे बढ़ाएंगी।” आजादी अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए एक दिन काफी नहीं है। हर दिन को “हां, हम कर सकते हैं और हम करेंगे” की भावना से महिला दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए।
राहुल गांधी ने क्या कहा
कांग्रस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। पिछले साल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इन बच्चियों से मिल कर उनसे उनकी आकांक्षाएं पूछी थी और, अपेक्षा अनुसार उन्होंने चुनिंदा सुरक्षित करियर ऑप्शंस के बारे में बात की – कुछ जो समाज में लोकप्रिय हैं और कुछ जो उनके माता-पिता की आशाएं हैं। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए इस बुलबुले से बाहर निकालना ज़रूरी है। इसी सोच के साथ उनकी इच्छा अनुसार कुछ को हेलीकॉप्टर की यात्रा करवाई और कुछ और को ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी दिखाई। अब उनसे फिर से मुलाकात हुई, और आज उनका आत्मविश्वास अलग आयाम पर है – कुछ नया करने का जज़्बा है, आसमान छू लेने की अभिलाषा है। भारत की बेटियों की कल्पना का दायरा बढ़ाना और नए विकल्प प्रस्तुत करना हमारी जिम्मेदारी है और उनका अधिकार – और इसे पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।