88
22 January 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने आज अयोध्या मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद आपने संबेधन में कहा कि राम मंदिर निर्माण ने लोगों को एक नई ऊर्जा से भर दिया है। 22 जनवरी 2024 सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि एक नए युग की शुरुआत है।
पीएम ने कहा कि भगवान राम अब तंबू में नहीं, बल्कि एक भव्य मंदिर में रहेंगे। उन्होनें कहा कि आज हमारे राम आए हैं। युगों के लंबे इंतजार के बाद, हमारे राम आए हैं। पीएम ने कहा, कि वो अभी भी राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर अभिषेक समारोह के दौरान महसूस किए गए दिव्य कंपन को महसूस कर सकते हैं।
अयोध्या में पीएम की खास बातें
- 22 जनवरी 2024 महज एक तारीख नहीं, बल्कि एक नए युग के आगमन का प्रतीक है।
- हजारों साल बाद भी लोगों को ये तारीख, ये पल याद रहेगा।
- ये राम की परम कृपा है, कि हम इस पल के इसके साक्षी बन रहे हैं।
- आज मैं भगवान राम से क्षमा मांगता हूं, क्योंकि हमारे प्रेम और तपस्या में कुछ कमी थी, जिसकी वजह से राम मंदिर का निर्माण इतने सालों तक नहीं हो सका।आज वो अंतर पाट दिया गया है, और मुझे विश्वास है कि भगवान राम हमें माफ कर देंगे।
- भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया गया। न्याय करने और कानून के मुताबिक मंदिर बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करूंगा।
- मैंने अपने 11 दिवसीय धार्मिक अभ्यास के दौरान उन स्थानों पर जाने की कोशिश की, जहां भगवान राम ने कदम रखे थे।
- आज देश में निराशा के लिए रत्ती भर भी जगह नहीं है।
- अब हमें अगले 1,000 सालों के भारत की नींव रखनी है।
- हम इसी क्षण से समर्थ, भव्य, दिव्य भारत के निर्माण का संकल्प लेते हैं।
- कुछ लोग कहेंगे कि राम मंदिर के निर्माण से आग भड़क जाएगी। उन्हें पुनर्विचार करना चाहिए।
- राम अग्नि नहीं ऊर्जा हैं, विवाद नहीं, समाधान हैं ।