25 Feb 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को बड़ी सौगात देने वाले हैं। दरअसल अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीएम मोदी देशभर की अलग-अलग जगहों पर कई रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेगें। ये कार्यक्रम पीएम मोदी का नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगा। साथ ही आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम ओवरब्रिज और अंडरब्रिज की भी आधारशिला रखेंगे।
कहां-कहां मिलेगी बड़ी सौगात
पूर्वी रेलवे के अधिकारी के मुताबिक पीएम मोदी ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 28 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। जानकारी के मुताबिक 28 स्टेशनों के पुनर्विकास पर 704 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पीएम रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए करीब 550 अमृत भारत स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे।
लखीमपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प
लखीमपुर रेलवे स्टेशन को 16 करोड़ 36 लाख की लागत से नई सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिन रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। उनका उद्घाटन 26 फरवरी को वर्चुअल तरीके से पीएम मोदी करेंगे। साथ ही झारखंड के भी कई स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। जिसमें रांची रेल मंडल के 12 रेलवे स्टेशन भी शामिल है।
यात्रियों को होगी आसानी
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों का कायाकल्प और ज्यादा यात्री सुविधाएं देने के लिए स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। स्टेशन पुनर्विकास में स्थानीय लोक कला और विरासत का समावेश कर स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास से यात्राएं आसान होंगी।