PM Modi At IMD Foundation Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार यानी आज भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के 150वें स्थापना दिवस समारोह को मनाने के लिए लगाई गई एक प्रदर्शनी का दौरा किया.
PM Modi At IMD Foundation Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी मंगलवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के 150वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक प्रदर्शनी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मिशन मौसम की शुरुआत की. इसका मकसद देश को ‘मौसम के प्रति तैयार और जलवायु के प्रति स्मार्ट’ राष्ट्र बनाना है. देश की राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में सुबह करीब 10:30 बजे यह समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया है.
लॉन्च किया मिशन मौसम
पीएम मोदी भारत मौसम विज्ञान विभाग के 150वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में मिशन मौसम लॉन्च किया. इसका उद्देश्य देश को मौसम के लिए तैयार करना और जलवायु-स्मार्ट राष्ट्र बनाना है. वह मौसम लचीलेपन और जलवायु परिवर्तन अनुकूलन के लिए IMD विजन-2047 दस्तावेज भी जारी करेंगे. इसे लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि इसमें मौसम पूर्वानुमान, मौसम प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन शमन की योजनाएं शामिल हैं.
LIVE: PM Shri @narendramodi attends 150th Foundation Day celebrations of India Meteorological Department. https://t.co/rRDytvOPHO
— BJP (@BJP4India) January 14, 2025
क्या है मिशन मौसम का लक्ष्य
यहां बता दें कि मिशन मौसम का लक्ष्य अत्याधुनिक मौसम निगरानी प्रौद्योगिकियों और प्रणालियों को विकसित करके, उच्च-रिजॉल्यूशन वाले वायुमंडलीय अवलोकनों, अगली पीढ़ी के रडार और उपग्रहों और उच्च-प्रदर्शन वाले कंप्यूटरों को लागू करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है. इसमें मौसम और जलवायु प्रक्रियाओं की समझ में सुधार लाने, वायु गुणवत्ता डेटा प्रदान करने पर भी ध्यान दिया जाएगा जो लंबे समय में मौसम प्रबंधन और हस्तक्षेप की रणनीति बनाने में मदद करेगा.
कौन-कौन होगा शामिल?
गौरतलब है कि IMD ने उन देशों को आमंत्रित किया है जो 150 साल पहले इसकी स्थापना के समय भारत का हिस्सा थे. इनमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, म्यांमार, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मालदीव के साथ-साथ मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया के देश शामिल हैं. बांग्लादेश IMD के 150वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल नहीं होगा. वहां के अधिकारियों ने सरकारी खर्च पर गैर-जरूरी विदेश यात्राओं पर प्रतिबंधों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है. हालांकि, पाकिस्तान ने इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है.
भूकंप को लेकर भी बोले पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वैज्ञानिकों से भूकंप के लिए चेतावनी प्रणाली विकसित करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मौसम विज्ञान में प्रगति से देश को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने में मदद मिली है.
यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2025: क्यों खास है 2025 की मकर संक्रांति, स्नान और दान का क्या है महत्व; जानें पूरी डिटेल