Council of Chief Ministers : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दो दिवसीय बैठक हुई. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
28 June, 2024
PM Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में शनिवार को BJP की दो दिवसीय मुख्यमंत्री काउंसिल की बैठक हुई. इस दौरान पीएम ने BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिशन मोड के साथ काम करने की सलाह दी. BJP नेता विनय सहस्रबुद्धे (Vinay Sahasrabuddhe) ने कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच तालमेल बैठाने पर जोर दिया.
नई शिक्षा नीति पर हुई चर्चा
विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में गति से काम कैसे कर सकते हैं? इस पर विचार किया. उन्होंने कहा कि परिषद बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि देश के विकास में राज्य कैसे योगदान दे सकते हैं, ताकि अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की बने सके. इसके अलावा, बैठक में नई शिक्षा नीति और इसके कार्यान्वयन पर चर्चा की गई. बैठक में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) भी मौजूद थे.
राज्यों की योजना के बारे में मुख्यमंत्रियों ने बताया
वहीं, राज्यों में किए गए कार्यों पर चर्चा हुई, जिसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में ग्रामीण सचिवालय, खाली पदों को भरने के लिए असम सरकार की पहल, मुद्दों के समाधान के लिए त्रिपुरा की आमार सरकार और बिहार सरकार के द्वारा उठाए गए कई अहम कदम. साथ ही BJP शासित राज्यों में मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में चल रही विकास कल्याण योजनाओं की भी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- PM Modi के Ukraine दौरे से पहले अमेरिका ने मांगी मदद, रूस-यू्क्रेन युद्ध के स्थायी समाधान पर जोर देने की कही बात