Home National RSS को लेकर PM ने व्यक्त की अपनी भावना, Lex Fridman के पॉडकास्ट में कई विषयों पर हुई चर्चा

RSS को लेकर PM ने व्यक्त की अपनी भावना, Lex Fridman के पॉडकास्ट में कई विषयों पर हुई चर्चा

by Live Times
0 comment
PM Modi Podcast : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के बीच हुई बातचीत का वीडियो आज यानी रविवार को रिलीज हो चुका है.

PM Modi Podcast : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के बीच हुई बातचीत का वीडियो आज यानी रविवार को रिलीज हो चुका है.

PM Modi Podcast : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के बीच हुई बातचीत का वीडियो आज यानी रविवार को रिलीज हो चुका है. इस पूरे बातचीत के दौरान पीएम ने कई मुद्दों पर चर्चा की. इस बीच उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर बड़ी बातें बोली हैं. उन्होंने कहा कि RSS ने उनके जीवन में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने इस विषय पर विस्तार से चर्चा की है. इसमें पीएम मोदी ने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैंने RSS जैसे प्रतिष्ठित संगठन से जीवन का सार और मूल्य सीखा है. मुझे उद्देश्यपूर्ण जीवन मिला.

लेक्स से हुई 3 घंटे की लंबी बातचीत

यहां बता दें कि जब लेक्स ने उनसे पूछा कि जब वह 8 साल के थे, तब से ही RSS से जुड़े हैं. क्या आप मुझे RSS के बारे में बता सकते हैं? आप पर और आपके राजनीतिक विचारों के विकास पर उनका क्या प्रभाव पड़ा? इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि मुझे हमेशा से ही किसी न किसी काम में लगे रहने की आदत है. मुझे याद है कि मकोशी नाम का एक आदमी था, मुझे उसका पूरा नाम ठीक से याद नहीं है, मुझे लगता है कि वह सेवा समूह का हिस्सा थे. वह अपने साथ एक ढफली जैसा रखते थे. वह अपनी दमदार आवाज में देशभक्ति के गाने गाते थे. वह जब भी हमारे गांव में आते थे तो अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम करते थे. मैं रातभर उनका गाना सुनता था, मुझे मजा आता था, पता नहीं क्यों.

संघ से जुड़ा को लेकर बोले पीएम

संघ के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि बचपन से ही RSS की सभाओं में जाना अच्छा लगता था. मेरे मन में हमेशा एक ही लक्ष्य रहता था, देश के लिए काम करना या देश के लिए काम आना. यही RSS ने मुझे सिखाया. RSS इस साल अपना 100 साल पूरे कर रहा है. कोई ‘स्वयंसेवी संघ’ दुनिया में नहीं है. RSS को समझना आसान काम नहीं है, इसके कामकाज को समझना होगा. यह अपने सदस्यों को जीवन का उद्देश्य देता है. यह सिखाता है कि राष्ट्र ही सब कुछ है और समाज सेवा ही ईश्वर की सेवा है. हमारे वैदिक संतों और स्वामी विवेकानंद ने जो सिखाया है, संघ भी यही सिखाता है.

पाकिस्तान के लेकर भी कही बड़ी बात

बातचीत के दौरान उन्होंने पाकिस्तान को लेकर भी बड़ी बात कही है. पीएम ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान को सद्बुद्धि मिलेगी और वे शांति का रास्ता चुनेंगे. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के लोग भी शांति चाहते हैं. मैंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को आमंत्रित किया था ताकि वह एक नया अध्याय शुरू कर सके, लेकिन शांति के हर प्रयास का सामना दुश्मनी और विश्वासघात से हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि जब भी हम शांति की बात करते हैं, तो दुनिया हमारी बात सुनती है क्योंकि भारत गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी की भूमि है.

पीएम मोदी ने बताई अपनी ताकत

लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं विश्व नेताओं से हाथ मिलाता हूं, तो मोदी नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीय करते हैं. उन्होंने कहा कि मेरी ताकत मेरे नाम में नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीयों और देश की कालातीत संस्कृति और विरासत के समर्थन में निहित है.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर शमी की बढ़ीं मुश्किलें, बेटी के होली खेलने में मचा बवाल; मौलाना ने दिया बयान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00