17 January 2024
केरल के 2 दिवसीय दौरे पर पहुचें प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवायूर के भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर में पुजा अर्चना की। पुजा के वक्त पीएम ने पारंपरिक परिधान पहन रखा था। पीएम के सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। जब पीएम केरल पहुंचे, तो उनका भव्य स्वागत किया गया था। पीएम ने यहा एक भव्य रोडशो भी किया। 2 हफ्ते में उनकी केरल की ये दूसरी यात्रा हैं। पीएम के अभिनय जगत से राजनीति में आए सुरेश गोपी की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने की भी खबरें है।
हेलीपैड पर हुआ स्वागत
पीएम के स्वागत के लिए कई लोग खड़े थे। हेलीपैड पर मौजूद लोगों ने बीजेपी का झंडा लहराकर उनका जोरदार स्वागत किया। हेलीपैड से उतरने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले श्रीवलसम अतिथि गृह गए। जहां उन्होंने पारंपरिक परिधान पहना और मंदिर के लिए निकल गए। कोच्चि लौटने से पहले वो त्रिप्रयार श्री राम स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
नई सूखी गोदी राष्ट्र को करेंगे समर्पित
कोच्चि के विलिंग्डन द्वीप में वह कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड अंतरराष्ट्रीय पोत मरम्मत केंद्र और नई सूखी गोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मरीन ड्राइव पर पार्टी की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर आगे की रणनीति बनाएगे। इस बैठक के बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
एम जी रामचंद्रन की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की प्रगति और विकास पर एम जी रामचंद्रन ने एक अलग छाप छोड़ा है । पीएम ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आज के दिन मैं उनके जीवन को याद कर रहा हुं। वो तमिल के सच्चे नेता थे । उन्होंने बड़े पर्दे से परे लोगों का दिल जीत लिया था । लोगों के कल्याण के लिए उन्होंने जो काम किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है । उनके विचार हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे । वो दस साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे । अपने जीवन के आखिरि वक्त भी वो मुख्यमंत्री के पद पर ही थे।