Rozgar Mela: रोजागर मेले के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी युवाओं को 71 हजार नियुक्ति पत्र देंगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे.
Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार की सुबह 10:30 बजे ‘रोजगार मेले’ में युवाओं को 71 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपेगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, रोजगदार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्रथामिकता देने की पीएम की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी युवाओं को संबोधित भी करेंगे. देश भर में 45 जगहों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
45 स्थानों पर होगा मेला आयोजित
71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटंने को लेकर PMO ने कहा कि इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे. साथ ही रोजगार मेला युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म सशक्तीकरण भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा. यह देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. यह भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए हो रही है. PMO ने आगे कहा कि देश भर से चयनित ये लोग केंद्रीय गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे.
सौंपे गए थे 51 हजार नियुक्ति पत्र
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अक्टूबर के महीने में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले में 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति सौंपे थे. इस दौरान देश भर में रोजगार मेला 40 जगहों पर आयोजित किया गया. इसमें रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में युवा भर्ती हुए थे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि इस उत्सव के माहौल में युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं और मैं आप सभी के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
यह भी पढ़ें- संभल में खुल रहे कई राज! मंदिर के बाद अब मिली बावड़ी, जानें क्या है 150 साल पुराना इतिहास