Delhi Election 2024 : पीएम मोदी ने दिल्ली वासियों को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी सौगात दी है. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि मैं भी शीशमहल बनवा सकता था.
Delhi Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को बड़ी सौगात दी है और इसी के साथ उन्होंने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. इस दौरान पीएम मोदी ने 1675 गरीबों को फ्लैट, दिल्ली विश्वविद्यालय के दो नए कैंपस और सावरकर कॉलेज खोलने का एलान समेत कई सौगात दी हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि मैं भी अपने लिए शीशमहल बना सकता था लेकिन हमारा विजन है कि गरीबों को पक्का घर देना. बता दें कि अरविंद केजरीवाल जिस घर में रहते हैं उसे BJP के नेता शीशमहल कहते हैं.
मोदी ने कभी भी घर नहीं मांगा : PM
पीएम मोदी ने अशोक विहार के रामलीला मैदान में परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश इस बात को जानता है कि नरेन्द्र मोदी ने कभी भी अपने लिए नया घर नहीं मांगा है. बल्कि बीते 10 सालों में 4 करोड़ लोगों को घर मुहैया कराए हैं. मैं भी एक शीशमहल बनवा सकता था लेकिन मेरा सपना था कि देश के हर व्यक्ति को पक्का घर मिले और हमारी सरकार ने बीते 10 सालों में उस सपने की तरफ तेजी से आगे बढ़ी है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने यह भी वादा किया कि हर दिल्लीवासी को पक्का मकान दिया जाएगा. मैं आप लोगों से भी कहता हूं कि जब भी आप झुग्गी-झोपड़ियों वाली बस्तियों में जाएं तो मेरी तरफ से यह वादा जरूर करके आएं.
Today is a landmark day for Delhi, with transformative projects in housing, infrastructure and education being launched to accelerate the city's development.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2025
https://t.co/4WezkzIoEP
विकसित भारत में शहरों की अहम भूमिका
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत को बनाने में शहरों की अहम भूमिका है. यहां पर देश के दूर-दराज के इलाकों से सपना लेकर आते हैं इसके लिए अपना जीवन खपा देते हैं. इसलिए हमारी सरकार शहरों में रहने वाले लोगों के लिए क्वालिटी ऑफ लाइफ में जुटी है. इसके अलावा पीएम मोदी ने यह वर्ष विश्व में भारत की छवि को सशक्त करने का है. यह साल युवाओं को स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप के एरिया में आगे लेकर जाना का है. साथ ही कृषि क्षेत्र में नए कीर्तिमानों को गढ़ने का होगा. यह साल ईज ऑफ लिविंग और क्वालिटी ऑफ लाइफ का होगा.
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 : मिलिए डॉक्टरों, इंजीनियरों और ऐसे विद्वानों से जो अपना पेशा छोड़ बने साधु