15 January 2024
आज देश 76वां सेना दिवस मना रहा है। सेना दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने सैनिकों को बधाई दी। पीएम ने कहा कि, राष्ट्र की रक्षा करने और देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने में उनका अथक समर्पण उनकी बहादुरी का सबूत है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि, सेना के जवान ताकत और लचीलेपन के स्तंभ हैं। हमारे राष्ट्र की रक्षा करने, और हमारी संप्रभुता को बनाए रखने में, उनका अथक समर्पण उनकी बहादुरी का प्रमाण हैं। वो ताकत और प्रतिरोध क्षमता के स्तंभ हैं। सेना दिवस पर, हम अपने सैन्यकर्मियों के असाधारण साहस का सम्मान करते हैं।
सेना प्रमुख बोले– हम तैयार
76वें सेना दिवस के मौके पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि LAC पर हर चुनौती का सामना करने के लिए हम तैयार हैं। हमारी तैयारियां हर तरह से पक्की हैं। हमारे पास हर चुनौती से निपटने के लिए पर्याप्त बल और भंडार हैं।
पीएम मोदी ने त्योहारों की दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतवासियों को मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहू की भी शुभकामनाएं दी। पीएम ने सभी के सुख-समृद्धि, सौभाग्य और स्वास्थ होने की कामना की। पीएम ने एक्स पर कहा कि, साधना-ध्यान और दान-पुण्य की पवित्र परंपरा से जुड़े पावन पर्व, मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं। प्रकृति के इस उत्सव पर उत्तरायण सूर्यदेव से कामना है, कि वो देश के मेरे सभी परिवारजनों को सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।