23 january 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राम मंदीर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्क्रम का एक वीडियो शेयर किया। पीएम ने कहा कि, हमने अयोध्या में जो नजारा देखा, वो आने वाले कई सालों तक हमारी यादों में रहेगा। पीएम मोदी ने कहा ये पल बेहद खूबसूरत है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को पूरा हो हुआ था। पीएम मोदी खुद प्राण प्रतिष्ठा में मौजूद थे। उन्होंने रामलला की मूर्ति को दंडवत प्रणाम किया और चांदी का छत्र भेंट किया। मंदिर के गर्भगृह में पीएम मोदी के अलावा, उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और RSS चीफ मोहन भागवत मौजूद थे।
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर्स ने पूरे परिसर में फूलों की बारिश की। ऐसे में ना सिर्फ अयोध्या, बल्कि पूरा देश राममय हो गया था। मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया गया था। इसमें तीन मंजिलें हैं। राम मंदिर की ऊंचाई 380 फीट है, और 250 फीट चौड़ाई है। इसमें 392 पिलर्स लगाए गए हैं, और 44 दरवाजे हैं। राम मंदिर परिसर में एंट्री सिंह द्वार से मिलेगी। दर्शन के लिए लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन पास ले सकते हैं।