मोदी सरकार जल्द ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के लाखों उपभोक्ताओं को बहुत बड़ी सुविधा देने जा रही है. सरकार का प्रयास है कि इस सुविधा को दो-तीन महीने के अंदर उपभोक्ताओं तक पहुंचा दिया जाए.
EPFO: मोदी सरकार जल्द ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के लाखों उपभोक्ताओं को बहुत बड़ी सुविधा देने जा रही है. सरकार का प्रयास है कि इस सुविधा को दो-तीन महीने के अंदर उपभोक्ताओं तक पहुंचा दिया जाए. सरकार ने इस दिशा में काम करना शुरू भी कर दिया है. अब जल्द ही Google Pay, Phone Pe, Paytm और Bhim जैसे UPI का उपयोग करके तत्काल PF निकाला जा सकता हैं. EPFO की योजना अगले दो महीने के भीतर यह सेवा शुरू करने की है.
UPI लागू होने से बैंकिंग विवरण या सत्यापन की कोई आवश्यकता नहीं
सरकार की भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से बातचीत चल रही है, जो जल्द ही मूर्त रूप लेगी. जबकि अभी ग्राहक केवल बैंक हस्तांतरण के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं, जिसमें कुछ दिन लगते हैं. UPI लागू होने से व्यापक बैंकिंग विवरण या सत्यापन की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी. ग्राहक सीधे निकासी के लिए Google Pay, Phone Pe, Paytm और Bhim का उपयोग कर सकते हैं. PF के लाखों सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है. PF खाते से पैसा निकालने के लिए अब उन्हें ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी.
EPFO के UPI के साथ इंटिग्रेट होने से उपभोक्ता एक डिजिटल वॉलेट के जरिए अपने PF अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. लेबर मिनिस्ट्री कमर्शियल बैंकों और आरबीआई के साथ मिलकर EPFO के डिजिटल सिस्टम में बदलाव कर रहा है. इसका मसकद निकासी की प्रक्रिया को आसान बनाना है. इसके साथ ही EPFO निवेश के तरीके में भी बदलाव कर सकता है.
डेट इंस्ट्रूमेंट्स ( डेट इंस्ट्रूमेंट एक फाइनेंशियल कॉन्ट्रैक्ट है जो उधार लिए गए फंड को दर्शाता है, जहां उधारकर्ता ब्याज के साथ मूल राशि का पुनर्भुगतान करता है) में निवेश को 20% से घटाकर 10% करने की तैयारी है. इसके लिए श्रम मंत्रालय अब वित्त मंत्रालय से मंजूरी लेगा. इस बदलाव के बाद EPFO कॉर्पोरेट बॉन्ड में ज्यादा निवेश कर सकेगा, जो ज्यादा रिटर्न देते हैं. इससे जुड़ा प्रस्ताव नवंबर 2024 में EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में पहले ही मंजूर हो चुका है.
बैंकिंग झंझट से मिलेगी मुक्ति
अब तक PF निकासी में बैंकिंग डिटेल्स के वेरिफिकेशन, NEFT या RTGS जैसी प्रक्रियाओं के कारण देरी होती थी. लेकिन UPI इंटीग्रेशन से यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और रियल-टाइम में होगी.
ये भी पढ़ेंः ‘वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन’ का हुआ शुभारंभ, PM मोदी बोले- सभी को भारत से काफी आशाएं