Rishikesh Karnprayag Railway Project : ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट से जहां एक तरफ लोगों को सुविधा मिलेगी तो दूसरी रामपुर गांव के लिए यह योजना आकाल बनकर टूटी है.
07 May, 2024
Rishikesh Karnprayag Railway Project : ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट के लिए काम तेजी से किया जा रहा है. इसी बीच पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक में बसे रामपुर गांव के लोगों के लिए खतरे की घंटी बजने लगी है. यहां पर गांव वालों का कहना है कि लाइन पर सुरंग बनाने के लिए लगातार की जा रही ब्लास्टिंग से उनके घरों में दरारें आ गई हैं. पानी के स्रोत सूख गए हैं, जिसके कारण गांव वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
जांच होने के बाद लोगों को दिया जाएगा मुआवजा
वहीं, अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है. जिन-जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा देने पर विचार किया जाएगा. दूसरी तरफ गांव की एक निवासी ने कहा कि हम बहुत दुखी है हमारी आंखों में आंसू आ रहे हैं, हम इस मकान से दोपहर को इधर उधर चले जाएंगे पर रात को कहां जाएंगे?
एक्सपर्ट लोगों की बनाई कमेटी
पौडी गढ़वाल के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि जिला स्तर पर एक कमेटी बनाई गई है,जिसमें एक्सपर्ट भी रखें है आरबीएनएल के लोग भी हैं. प्रशासन की तरफ से भी लोगों को उसमें रखा गया, तो इस कमेटी के द्व्रारा रिव्यू आने के बाद जो भी कम्पलशन है, उससे रिलेटेड टास्क को कवर किया जाएगा. बता दें कि ये रेलवे लाइन योग नगरी ऋषिकेश को कर्णप्रयाग से जोड़ेगी.
ये भी पढ़ें- Political Crisis In Haryana: क्या हरियाणा सरकार पर है सियासी संकट, 3 निर्दलीय MLA ने वापस लिया BJP सरकार से समर्थन