Lok Sabha Secretariat: संसदीय समिति का गठन हो गया है. लोक लेखा समिति की अध्यक्षता राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल करेंगे. इसके अलावा बाकी समितियों की जिम्मेदारी BJP नेताओं को दी गई है.
17 August, 2024
Lok Sabha Secretariat: संसदीय समिति का गठन हो गया है. इसी बीच लोकसभा सचिवालय प्रमुख ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल (Congress leader KC Venugopal) को संसद की लोक लेखा समिति (PAC) का अध्यक्ष बनाया गया है. इस समिति का कार्य सरकारी खर्च पर कड़ी निगरानी रखने का है. इसके अलावा अनुमान और सार्वजनिक उपक्रम समितियां का भी एलान किया गया है, जिनकी अध्यक्षता BJP नेता करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha speaker Om Birla) ने 3 अन्य संसदीय समितियों का भी गठन किया है.
प्रमुख संसदीय समतियों की अध्यक्षता ये नेता करेंगे
- लोक लेखा समिति- केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस)
- ओबीसी कल्याण समिति- गणेश सिंह (BJP)
- एससी और एसटी कल्याण समिति- फग्गन सिंह कुलस्ते (BJP)
- प्राक्कलन समिति- संजय जायसवाल (BJP)
- सार्वजनिक उपक्रम समिति- बैजयंत पांडा (BJP)
पिछली बार अधीर रंजन ने किया था PAC का नेतृत्व
PAC का नेतृत्व आमतौर पर मुख्य विपक्षी नेता करते हैं, पिछली बार पांच सालों तक इसका नेतृत्व कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने किया था. जानाकारी के अनुसार, पिछली लोकसभा के विपरित 18वीं लोकसभा की समितियों का गठन चुनाव की बजाय आम सहमति से हुआ है. पीएसी समिति के अलावा, सार्वजनिक उपक्रम समिति, एससी और एसटी कल्याण समिति, ओबीसी कल्याण समिति और प्राक्कलन समिति का गठन भी इस बार चुनाव के बिना ही हुआ है. वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ने विभाग-संबधी स्थायी समितियों का गठन नहीं किया है, जो विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभाग के कामकाज पर नजर रखती है.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश हिंसा की आग महाराष्ट्र तक पहुंची, नासिक-जलगांव में हुआ पथराव; कई पुलिसकर्मी घायल