Wakf (Amendment) Bill : केंद्र सरकार गुरुवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक लोकसभा में प्रस्तुत कर सकती है. इसी बीच विपक्ष ने कहा कि निम्न सदन में पेश करने के बाद इसे स्थायी समिति के पास भेजा जाए.
07 August, 2024
Wakf (Amendment) Bill : केंद्र सरकार ने कार्य मंत्रणा समिति (Business Advisory Committee) को सूचित किया कि गुरुवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया जाएगा. इसी बीच विपक्षी दलों ने बुधवार को मांग की कि वक्फ विधेयक को पेश किए जाने के बाद जांच के लिए संसद की स्थायी समिति (Standing Committee) के पास भेजा जाए.
विपक्ष ने की स्थायी समिति के पास भेजने की मांग
सूत्र ने बताया कि विधेयक को जांच के लिए संसदीय समिति के पास भेजा जाए या नहीं इस पर बुधवार को फैसला लिया जाएगा. लेकिन समिति में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और TMC के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस विधेयक का कुछ मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं. इसलिए विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजा जाना चाहिए. वहीं, स्थायी समिति की अनुपस्थिति में सदन एक पैनल गठित कर सकता है.
वक्फ बोर्ड की धारा-40 में होगा बदलाव?
वक्फ विधेयक को पेश करने से पहले केंद्र सरकार ने 70 ग्रुपों से सलाह-मशविरा किया था. बताया जा रहा है कि इस बिल का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों को अवैध कब्जे से छुटकारा दिलाना है. दूसरी तरफ सरकार इस विधेयक की धारा-40 को बदलने की तैयारी में है. यह धारा मुख्य रूप से बोर्ड को किसी जमीन का मालिकाना हक देता है. साथ ही केंद्रीय वक्फ बोर्ड, वक्फ परिषद और राज्य वक्फ बोर्डों की भूमिका में संशोधित कर मुस्लिम महिलाओं और गैर मुस्लिम महिलाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कर सकता है.
यह भी पढ़ें- 3 दशक में कितनी बढ़ गई Waqf Board की संपत्ति? BJP नेता ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े