Pakistani Balloon Recovered: राजस्थान के अनूपगढ़ के एक गांव में सोमवार की सुबह खेत में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा गुब्बारा बरामद हुआ.
06 May, 2024
Pakistani Balloon Recovered: राजस्थान के अनूपगढ़ के एक गांव में सोमवार की सुबह खेत में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा गुब्बारा बरामद हुआ. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीएसएफ और पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को बरामद कर उसकी जांच में जुट गए हैं. बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गुब्बारे में से कोई भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने गुब्बारे को खेत में ही डिस्ट्रॉय कर दिया है.
गुब्बारा एयरोप्लेन जैसा दिख रहा है
मिली जानकारी के अनुसार भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे अनूपगढ़ के गांव में किसान सुलखन सिंह जब सुबह सुबह अपने खेत में गया तो उसे गुब्बारा जमीन पर गिरा हुआ मिला. बताया जा रहा है कि गुब्बारा एयरोप्लेन जैसा दिख रहा है, जो कि लाल और सफेद रंग की थी. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बाकी सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और मामले की जांच कर रहीं हैं. बता दें कि कई बार ऐसा होता है कि तेज हवा के कारण इस तरह का गुब्बारा उड़कर सीमा के पार आ जाता है. हालांकि भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा होने का कारण गुब्बारे की हर एक एंगल से जांच हो रही है.
पिछले साल भी उड़कर आया था ऐसा गुब्बारा
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सभी से अपील की है कि जब भी आपको कोई ऐसी संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत ही इसकी सूचना सुरक्षा एंजेसियों को दें. हालांकि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी ऐसै गुब्बारे उड़कर अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर आ चुके हैं. पिछले साल दिसंबर महीने में भी राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक खेत में पाकिस्तान लिखा हुआ गुब्बारे मिला था. जिस पर भी पाकिस्तान एयरलाइन लिखा हुआ था. जांच में संदिग्ध गुब्बारे में किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी.
यह भी पढ़ें : ED Raid: झारखंड के मंत्री के PS की बढ़ी मुश्किल, नौकर के घर मिले करोड़ों रुपये; कई घंटों से गिनती जारी