Festival Special Trains: उत्तर रेलवे जोन ने 2,950 स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया है. इस साल लगभग 172 प्रतिशत ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है.
Festival Special Trains: अगर आप भी दीवाली पर घर जाने का मन बना रहे हैं, लेकिन ट्रेन में टिकट ना मिलने के कारण आपको परेशानी हो रही है तो उत्तर रेलवे जोन आपके लिए खुशखबरी लेकर आई है. उत्तर रेलवे जोन ने 2,950 स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया है. रेलवे ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल लगभग 172 प्रतिशत ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. 1 से 30 अक्टूबर तक यह ट्रेनें चलेंगी.
इन राज्यों के लोगों को होगा फायदा
उत्तर रेलवे जोन ने बताया कि 2950 ट्रेनों में से लगभग 83 प्रतिशत ट्रेनें केवल उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम की ओर जाएंगी. रेलवे का कहना है कि त्योहारों को देखते हुए जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए और भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने खुद इसकी जानकारी दी है.
यात्रियों की सुरक्षा का भी रखा गया ध्यान
रेलवे अधिकारी ने बताया कि बरौनी, समस्तीपुर, सहरसा, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, जयनगर, दरभंगा, जोगबनी, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, हावड़ा, मुजफ्फरपुर, कटिहार, टाटानगर और लखनऊ जैसे शहर राष्ट्रीय राजधानी से चलने वाली इन विशेष ट्रेनों के कुछ लोकप्रिय गंतव्य हैं. वहीं, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि आरक्षित डिब्बों में अनाधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं. इसके साथ ही ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थों को ले जाने पर रोक है.
यह भी पढ़ें : Panchayat Election: पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी, शाम को ही आ जाएगा परिणाम