HMPV Virus: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMVP) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच गुजरात के साबरकांठा जिले के 8 साल के लड़के में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
HMPV Virus: गुजरात के साबरकांठा जिले के एक 8 वर्षीय लड़के को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से संक्रमण हो गया है, जिससे राज्य में HMPV के मामलों की संख्या 3 हो गई है. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि मजदूर परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस लड़के को एक निजी प्रयोगशाला में की गई जांच में HMPV पॉजिटिव पाया गया. लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि के लिए उसके रक्त के नमूने सरकारी प्रयोगशाला में भेजे थे.
अस्पताल में भर्ती है बच्चा
बच्चा फिलहाल हिम्मतनगर कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती है और उसे वेंटिलेटर पर रख गया है. इस मामले पर बात करते हुए साबरकांठा के जिला कलेक्टर रतनकंवर गढ़वीचरण ने कहा कि शुक्रवार को सरकारी लैब ने पुष्टि की कि लड़का HMPV से संक्रमित है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है. अस्पताल के डॉक्टरों ने मीडिया को बताया कि लड़का वेंटिलेटर पर है.
गुजरात में कब आया था पहला मामला?
गुजरात में HMPV का पहला मामला 6 जनवरी को दर्ज किया गया था. जब राजस्थान के 2 महीने के एक बच्चे में वायरल बीमारी पाई गई थी, जिसमें बुखार, नाक बंद होना, नाक बहना और खांसी जैसे लक्षण शामिल थे. यहां एक अस्पताल में इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. वहीं, गुरुवार को अहमदाबाद शहर में एक 80 वर्षीय व्यक्ति में वायरल संक्रमण की पुष्टि हुई. अस्थमा से पीड़ित इस मरीज का फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कहां से आया HMPV ?
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार HMPV नया नहीं है. पहली बार इसकी पहचान साल 2001 में की गई थी. हालांकि, यह पहले से ही मनुष्यों के श्वसन तंत्र को प्रभावित कर रहा था. यह वायरस श्वसन प्रणाली में संक्रमण उत्पन्न करता है और आमतौर पर बदलते मौसम में फैलता है. HMPV मुख्य रूप से अन्य संक्रमित व्यक्तियों से होता है, और यह हवा के जरिए या संक्रमित सतहों से संपर्क करने से फैल सकता है. यह वायरस पशुओं में भी पाया गया है, लेकिन मनुष्यों में इसका संक्रमण मुख्य रूप से मानव-से-मानव संपर्क के माध्यम से होता है.
देश में कितने केस हुए दर्ज?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात के हिम्मतनगर में 8 साल के बच्चे के इस संक्रमण से पॉजिटिव होने की खबर सामने आई. यहां बता दें कि देश में वायरस से जुड़े कुल 11 मामले सामने आए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में 3, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और यूपी में एक-एक केस सामने आया हैं. HMPV के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर राज्यों ने सतर्कता बढ़ा दी है. देश के अलग-अलग राज्यो में प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है.
यह भी पढ़ें: BJP Meeting : BJP CEC की बैठक आज, दिल्ली चुनाव के लिए हो सकता है कई नामों का एलान