North India Cold Weather Update: IMD के अनुसार, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हिमालयी गंगा वाले भाग में बारिश के साथ न्यू ईयर की शुरुआत हो सकती है.
North India Cold Weather Update: पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हुई बारिश ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल दिया है. पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है. सुबह और शाम लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी ठंड में लोग जहां घरों में दुबकने को मजबूर हैं तो बाहर सड़कों के किनारे लोग अलाव जलाकर कंपकंपी का मुकाबला कर रहे हैं. ऐसी ठंड में बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा दिक्कत है. वहीं, चिकित्सकों ने बुजुर्गों और गंभीर रूप से बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है. चिकित्सकों का कहना है कि ऐसी ठंड में शुगर, बीपी और हार्ट के मरीजों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में मौसम साफ रहेगा, लेकिन आगामी 2 दिनों के दौरान उत्तर भारत में बारिश की संभावना है.कुल मिलाकर नए साल का स्वागत भीषण ठंड और बारिश के साथ हो सकती है. इस बीच IMD ने गुरुवार (26 दिसंबर) को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के मौसम पर प्रभाव डाल सकता है. इसके चलते दक्षिणी भारत में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, जबकि हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड की स्थिति बनी रहेगी.
अधिकतर राज्यों में 5 डिग्री पहुंचा न्यूनतम पारा
उधर, पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत पर नजर आ रहा है. यही वजह है कि दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत का हाल बुरा है. पिछले कुछ दिनों से एनसीआर सहित कई हिस्सों में बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया है. उत्तर भारत के तटीय हिस्से वाले राज्यों में भी बारिश से लोगों का हाल बुरा है. गुजरात, मराठवाड़ा, तेलंगाना, एमपी के कुछ हिस्से और छत्तीसगढ़ सहित पूरे प्रायद्वीपीय भारत में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है.
दिल्ली में ठंड का अलर्ट जारी
देश की राजधानी दिल्ली के मौसम को देखते हुए IMD ने अगले 4 दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार (27) और शनिवार (28 दिसंबर) को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी. ऐसे में यलो अलर्ट जारी है. वहीं सुबह के वक्त हल्का से मध्यम कोहरा भी देखा जा सकता है. 29 दिसंबर को भी सुबह के वक्त हल्का से मध्यम कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार (27 दिसंबर) को दिल्ली में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं भी चलने की चेतावनी जारी की गई है.
राजस्थान में मौसम बिगाड़ेगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार (26 नवंबर) को राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके चलते राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने आगामी 4 दिन तक ठंड का यलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार (26 दिसंबर) से घने कोहरे के साथ हल्की से मध्यम बारिश का दौर चलेगा. शुक्रवार (27 दिसंबर) को प्रदेश में अधिकतर शहरों में ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है.
कहां-कहां होगी बारिश ?
उधर, मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, तटीय आंध्र प्रदेश में आगामी 12 से 24 घंटे के दौरान हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. वहीं, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों के अलावा आंध्र प्रदेश और उत्तर तमिलनाडु में भी हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश संभव है. स्काईमेट ने आंतरिक कर्नाटक और उत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. महाराष्ट्र और राजस्थान की बात करें यहां पर 24 घंटों के बाद बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, गुरुवार (27 दिसंबर) से राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश और गरज के साथ बौछारों में वृद्धि होगी, जो उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के हिस्सों तक फैल जाएगी.
यह भी पढ़ें: यूपी में 27 दिसंबर से बारिश, श्रीनगर और शिमला अभी नहीं होगी बर्फबारी, जानें अपने शहर का हाल