North India Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण दिल्ली-एनसीआर में ठंड और बढ़ने की संभावना है.
North India Weather Update: दिल्ली-NCR समेत देशभर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है. उत्तर भारत में जहां भीषण ठंड पड़ रही है तो वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट भी है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के अलावा, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में गुरुवार को सुबह घना कोहरा छाया, जिससे लोगों को दिक्कत हुई. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि लगातार शीतलहर के बीच आने वाले दिनों में ठंड लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.
क्या दिल्ली-एनसीआर में होगी बारिश ?
दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी भीषण ठंड पड़ रही है. गुरुवार सुबह ठंड के साथ-साथ लोगों को घने कोहरे ने भी परेशान किया. कोहरा छाने के चलते दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई, जिसके कारण वाहन चालकों को दिक्कत पेश आई. IMD के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आगामी कुछ दिनों तक कोहरा छाएगा. ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के बाद बर्फीली हवाओं ने राजधानी दिल्ली के लोगों को परेशान किया है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने से लोगों को ठंड में दिक्कत होगी. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
अभी और बढ़ेगी ठंड
मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, आगामी शुक्रवार (3 जनवरी) को हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अगले दिन 4 जनवरी और फिर 5 जनवरी को तापमान में और गिरावट आएगी. 4 और 5 जनवरी को न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 15-16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके साथ ही 5 जनवरी को हवा की रफ्तार 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. इसके बाद 6 जनवरी तक तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है, अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
श्रीनगर में हल्की बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ी
बर्फबारी के चलते कश्मीर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घाटी में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से कश्मीर में आने वाले दिनों में और अधिक बर्फबारी की संभावना है. IMD के अनुसार, 3 से 6 जनवरी तक मध्यम पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य की ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि 4 से 6 जनवरी तक बर्फबारी अधिक होने के आसार हैं. उधर, हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति घाटी में बर्फबारी हुई है. हिमाचल प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट जारी है.
यह भी पढ़ें: क्या जनवरी में पड़ेगी ‘गर्मी’, IMD ने जारी किया चौंकाने वाला Alert! आप भी जानकर होंगे हैरान