North India Cold Wave 2024 : दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में फिलहाल हल्की ठंड हो रही है, लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शीतलहर चलने की संभावना से इन्कार किया है.
04 December, 2024
IMD Weather Update : दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन उत्तर भारत में ठंड ने अपना असली रंग दिखाना अब तक शुरू नहीं किया है. दिल्ली-यूपी में ठंड हल्की है, तो पहाड़ों पर न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस तक चला गया है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, ऊंचाई वाले इलाकों के अलग-अलग राज्यों में हल्की बारिश या फिर बर्फबारी होने की संभावना है. उधर, आगामी 7 दिसंबर तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. इसके बाद 8 दिसंबर को ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है जिसके बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.
दिल्ली में ठंड कब ?
दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. दिसंबर का पहला सप्ताह बीतने को है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में ठंड अभी शुरू नहीं हुई है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ओर से ताजा अपडेट यह है कि दिसंबर महीने में न तो अधिक ठंड पड़ेगी और ना ही शीतलहर (Cold Wave 2024) चलने के आसार हैं. इसके साथ ही इस बार ठंड के सीजन में शीतलहर का प्रकोप उत्तर भारत के लोगों को कम ही झेलना पड़ेगा. पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई. ऐसे में IMD के अनुसार, आगामी कुछ दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में ठंड में इजाफा होगा. इसके साथ ही दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता स्तर ‘खराब’ श्रेणी में बने रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः दक्षिण में बारिश तो उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, IMD ने किन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट, देख लें लिस्ट
किन राज्यों में होगी बारिश ?
उधर, मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार, केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में आगामी 12 से 24 घंटों के दौरान हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. इसके लिए लोगों को आगाह भी किया गया है. लोगों को सतर्क करते हुए उन्होंने कहा है कि मौसम के मिजाज को देखते हुए ही बुधवार को अपनी यात्रा प्लान करें. वहीं, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के अलावा तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. उधर, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण और गोवा, विदर्भ के कुछ हिस्से और दक्षिण ओडिशा में हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है.
यह भी पढ़ेंः Weather: क्या दिसंबर में पड़ेगी ‘गर्मी’ IMD ने किया चौंकाने वाला दावा; वैज्ञानिकों ने भी जताई हैरानी