North India Cold Update: बदलते मौसम का असर आवाजाही पर भी पड़ रहा है. कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है और लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ रहा है.
North India Cold Update: जम्मू-कश्मीर के ऊपरी क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में अब साफ नजर आने लगा है. दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्य भीषण ठंड की चपेट में हैं. इसके अलावा कोहरा भी लोगों को परेशान कर रहा है. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को कोहरा छाने से वाहन चालकों को दिक्कत पेश आई. सुबह के दौरान कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. दिल्ली से सटे गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद और गाजियाबाद में कोहरे का प्रभाव अधिक रहा. कोहरे का असर जमीन पर ही नहीं बल्कि आसमान पर भी नजर आया. 100 से अधिक विमानों की उड़ानों में देरी हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, हरियाणा और पश्चिम मध्य प्रदेश में घना से बहुत घना कोहरा देखा गया. इसके अलावा, पूर्वी राजस्थान, असम, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा.
यूपी-बिहार में ठंड ने बढ़ाई परेशानी
उत्तर भारत के अहम राज्य बिहार और उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर प्रदेश और बिहार में शीतलहर का प्रकोप है. इसके साथ ही घने कोहरे का सिलसिला भी जारी है. यूपी के सुलतानपुर, रायबरेली, अंबेडकरनगर, प्रयागराज, गाजियाबाद, अयोध्या और मथुरा में लोग ठंड के साथ कोहरे से भी परेशान दिखे. IMD के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से यूपी के करीब 50 जिलों में तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस से अधिक नीचे दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि कोहरे के दौरान बाहरी गतिविधियां सीमित करें और गर्मी का इंतजाम करें. खास कर यात्रा के समय जरूरी सावधानी बरतें. बच्चों और बुजुर्गों को अधिक देखभाल की जरूरत है.
दिल्ली में 100 से अधिक उड़ानों पर असर
शुक्रवार सुबह कोहरे के चलते हुए खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों पर असर पड़ा. राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण दृश्यता कम हो गई. अधिकारी ने यह भी बताया कि 100 से अधिक उड़ानें विलंबित हुई हैं, लेकिन अभी तक कोई डायवर्जन नहीं किया गया है. बता दें कि पालम स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) रोजाना करीब 1,300 उड़ानों का संचालन करता है.
पहाड़ों पर बर्फबारी का मैदानों पर असर
पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. जम्मू-कश्मीर के ऊपरी क्षेत्रों के अलावा उत्तरी पाकिस्तान में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. इसका भी असर मैदान इलाकों में पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: क्या जनवरी में पड़ेगी ‘गर्मी’, IMD ने जारी किया चौंकाने वाला Alert! आप भी जानकर होंगे हैरान
कहां-कहां होगी बारिश ?
मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. तटीय तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.
यह भी पढ़ें: Weather : इस सप्ताह किन-किन राज्यों के लोगों को ठंड करेगी परेशान, IMD ने जारी किया पूर्वानुमान