Mule Bank Account And Cyber Crime: RBI ने विज्ञापन जारी कर गधे की पीठ पर नोटों की गड्डियां रखे हुए तस्वीर का इस्तेमाल कर ‘मत बनिए म्यूल’ का संदेश दिया था.
Mule Bank Account And Cyber Crime: देश में एक बार फिर से नया विवाद छिड़ गया है. यह विवाद RBI यानी भारतीय रिजर्व बैंक के नए विज्ञापन को लेकर है. दरअसल, RBI ने हाल में विज्ञापन जारी कर ‘मत बनिए म्यूल’ का संदेश दिया था.
इसमें गधे की पीठ पर नोटों की गड्डियां रखे हुए तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था. इसे लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आपत्ति जताते हुए कड़ा बयान जारी किया है.
बैंकिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की कार्रवाई की मांग
सांसद और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक X पोस्ट के जरिए यह आपत्ति जताई है. अपने X पोस्ट में उन्होंने वित्त मंत्रालय, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, RBI और RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास समेत विभिन्न संस्थाओं को टैग करते हुए पूछा कि RBI अपने ऐसे विज्ञापनों में किसको चित्रित कर रहे हैं और क्यों और वह कहां से आया है? उन्होंने आगे पूछा कि क्या यह कोई प्रतीकात्मक चित्रण है, यदि हां तो वह जानवर किसका प्रतीक है?
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या यह प्रतीक उस सिस्टम का है जिसके कंधे पर स्वच्छ और सुरक्षित बैंकिंग की नैतिक जिम्मेदारी है या उस मंत्रालय की जिसको सुरक्षित बैंकिंग का दायित्व निभाना चाहिए. उन्होंने इसे अनैतिक बताते हुए कहा कि जनता इसके लिए मानहानि का दावा भी कर सकती है. इस विज्ञापन की घोर निंदा करते हुए अखिलेश यादव ने बैंकिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया से अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की और एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया से कहा कि वह मूक दर्शक न बने. साथ ही उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि RBI विज्ञापनों से नहीं, बल्कि अपने सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त कर जनता को सावधान करे.
यह भी पढ़ें: DNA को लेकर योगी पर अखिलेश का पलटवार, कहा- मुझे नहीं पता कितना साइंस जानते हैं मुख्यमंत्री
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए RBI कर रहा जांच
अपने पोस्ट में अखिलेश यादव ने वित्त मंत्रालय और RBI से मामले पर संज्ञान लेने की बात कहते हुए इसे गंभीर मुद्दा बताया. बता दें कि हाल के दिनों में म्यूल बैंक अकाउंट के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ठग फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंक में अकाउंट ओपेन कराते हैं और इसमें भारी मात्रा में फ्रॉड से कमाए पैसों को जमा करते हैं. इन बैंक अकाउंट्स में पैसों के हेर-फेर और ट्रांसफर को ट्रैक करना कठिन होता है. इन्हीं खातों के जरिए साइबर अपराधी UPI के पैसे ट्रांसफर भी कराते हैं. इन्हें ही म्यूल बैंक अकाउंट कहते हैं.
इन मामलों में बढ़ोतरी पर RBI ने बयान जारी कर बताया कि वह इन खातों को ट्रैक और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने जा रहा है. MuleHunter.AITM हैकथॉन के जरिए RBI म्यूल बैंक खातों पता लगाएगा और इन्हें बंद करने के लिए कड़े कदम उठा रहा है. इसी को लेकर RBI ने विज्ञापन जारी किया था, जिसमें गधे की पीठ पर नोटों की गड्डियां रखे हुए ‘मत बनिए म्यूल’ का संदेश दिया गया था. इसी मामले को लेकर अखिलेश यादव में भारत सरकार की कई संस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें: देश की इकोनॉमी को डिरेल करने की साजिश, BJP सांसद ने लगाए राहुल गांधी पर गंभीर आरोप
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram