Youth Olympics: एशियाई ओलिंपिक परिषद (OCA) की 44वीं महासभा के मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत 2030 में होने वाले यूथ ओलिंपिक के लिए बोली लगाने के लिए तैयार है.
08 September, 2024
Youth Olympics: नई दिल्ली (New Delhi) के कन्वेंशन सेंटर के भारत मंडपम में आयोजित एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) की 44वीं महासभा के मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने यूथ ओलिंपिक (Youth Olympics) को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि भारत (India) 2030 में होने वाले यूथ ओलिंपिक के लिए बोली लगाने के लिए तैयार है. इसके लिए भारत अपनी दावेदारी पेश करेगा. 2030 में यूथ ओलिंपिक अंतरराष्ट्रीय आयोजन का 5वां एडिशन होगा.
IOA की अध्यक्ष पीटी उषा भी कार्यक्रम में रहीं शामिल
भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा (PT Usha) ने OCA की 44वीं महासभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 44वीं ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया महासभा के संयोजक के रूप में आपके सामने खड़ा होना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है. भारत ने हमेशा ओलिंपिक मोमेंट और इससे जुड़ी खेल भावना का गहरा सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि इस महासभा की मेजबानी करना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है.
कई देश मेजबानी करने के लिए हैं शामिल
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत ने क्रिकेट विश्व कप, फुटबॉल अंडर-17 विश्व कप सहित कई अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया है. उन्होंने कहा कि भारत साल 2030 में होने वाले यूथ ओलिंपिक और साल 2036 में होने वाले ओलिंपिक की मेजबानी करने के लिए तैयार है. बता दें कि युथ ओलिंपिक की मेजबानी करने की रेस में भारत के अलावा पेरू, कोलंबिया, मैक्सिको, थाईलैंड, मंगोलिया, रूस, यूक्रेन, बोस्निया और हर्जेगोविना भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: क्यों है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतनी फेमस? भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाते हैं मुकाबले; जानें क्या है इसका इतिहास