Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा के बाद केंद्र सरकार ने राज्य में हालात को काबू में करने के लिए केंद्रीय बल की कई टुकड़ियों भेजी थी, लेकिन अब BJP MLA ने मांग की है कि सुरक्षा का जिम्मा राज्य सरकार को सौंप दिया जाए.
02 September, 2024
Manipur Violence : मणिपुर में जारी जातीय हिंसा के बीच BJP विधायक राजकुमार इमो सिंह (Rajkumar Imo Singh) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से अनुरोध किया है कि राज्य से केंद्रीय सुरक्षा बलों को हटा लिया जाए. उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय बलों की जगह राज्य सुरक्षाकर्मियों को जिम्मेदारी संभालने के लिए देनी चाहिए. राजकुमार ने अपने पत्र में गृहमंत्री को लिखा कि राज्य में 60 हजार से ज्यादा सेंट्रल फोर्स तैनात करने के बाद भी राज्य में शांति बहाल नहीं हुई हैं.
असम राइफल्स को बुलाने से खुश MLA
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और जनता के साथ सहयोग नहीं करने के कारण असम राइफल्स की कुछ टुकड़ियों को वापस बुलाने को लेकर काफी खुश हैं. क्योंकि यह राज्य सरकार और जनता के साथ सहयोग नहीं कर रही थी. अगर असम राइफल्स तैनात होने के बाद भी शांति बहाल नहीं होती है तो उन्हें हटाकर राज्य सुरक्षाकर्मियों को जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए. विधायक ने प्रस्ताव दिया कि केंद्र सरकार को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एकीकृत कमान प्राधिकरण को हस्तांतरित कर देनी चाहिए.
राज्य सरकार के हाथ में दी जाए सुरक्षा व्यवस्था
उन्होंने हिंसा रोकने में मौजूदा स्थिति को लेकर कहा कि वर्तमान में सुरक्षा व्यवस्था को राज्य सरकार के हाथों में सौंपना बेहतर होगा. केंद्र को अब विचार करना चाहिए कि जल्द मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को सौंप देना चाहिए. यूनिफाइड कमांड विभिन्न एजेंसियों और बलों की रिपोर्टों की देखरेख करती है. इसके अलावा राजकुमार इमो सिंह ने केंद्र सरकार ने उग्रवादी और विद्रोही ग्रुप खिलाफ सख्त कार्रवाई करने आह्वान किया है, जिन्होंने प्रदेश में बुनियादी नियमों का उल्लंघन बड़े स्तर पर किया है. बता दें कि पिछले साल राज्य में हिंसा भड़कने के बाद गृह मंत्रालय ने पूर्व सीआरपीएफ महानिदेशक कुलदीप सिंह को मणिपुर सरकार का सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया था.
यह भी पढ़ें- PoK पर S. Jaishankar के बयान से थर्राया पाक, भारत से कहा- एकतरफा ना सुलझाएं विवाद