Home National ‘मोदी सरकार ने रोजगार के झूठे दावों से युवाओं को ठगा’, कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा BJP पर निशाना

‘मोदी सरकार ने रोजगार के झूठे दावों से युवाओं को ठगा’, कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा BJP पर निशाना

by Sachin Kumar
0 comment
Mallikarjun Kharge targeted Modi government cheated youth false employment

Congress VS BJP : देश में बेरोजगारी दर बढ़ने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने झूठे आंकड़े पेश करके युवाओं को ठगने का काम किया है.

Congress VS BJP : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने झूठे दावे और नौकरियों के बारे में गलत आंकड़े पेश करके देश के युवाओं को धोखा देने का काम किया है. खरगे ने कहा कि सरकार ने युवाओं को सिर्फ पेपर लीक की व्यवस्था दी और अपनी खराब नीतियों की वजह से उनकी नौकरी छीनी है. अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ अकाउंट की एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि झूठे दावों, आंकड़ों में हेराफेरी और घटती नौकरियों की सच्चाई को छिपाना मोदी सरकार की आदत सी बन गई है.

सर्वे में नौकरी के लिए युवा काफी परेशान

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस साल 82 फीसदी युवा नौकरियों की तलाश कर रहे हैं और 55 फीसदी ने कहा कि पिछले साल नौकरी मिलना काफी मुश्किल हो गया था. वहीं, 37 फीसदी युवाओं का कहना है कि उन्होंने साल 2025 में नई नौकरियों को तलाशना बंद कर दिया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि एक सर्वक्षण के मुताबिक 69 प्रतिशत HR पेशेवरों को लगने लगा है कि किसी पद के लिए स्कीलफुल युवाओं को ढूंढना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है. इसके अलावा केंद्र सरकार बिना जनगणना कराए सरकारी आंकड़ों का उपयोग करके और पुराने सर्वेक्षणों का अनुमान लगाकर रोजगार पैदा करने के नाम पर करोड़ों युवाओं को गुमराह कर रही है.

नोटबंदी से MSME को किया खत्म

खरगे ने कहा कि प्रति सप्ताह एक घंटे के काम को भी नौकरियों में गिनकर इन्होंने देश के युवाओं को ठगने का काम किया है. मोदी सरकार ने माफिया राज द्वारा पेपर लीक, चंद नौकरियों के लिए युवाओं के बीच में भगदड़ मचवानी, नोटबंदी और गलत तरीके से जीएसटी लागू करके MSMEs को खत्म करके बड़े स्तर पर नौकरियां खत्म करने का काम किया है. इसके अलावा सरकार ने रिजर्वेशन को हड़पने, सरकारी नौकरियों के पदों सालों तक नहीं भरना और सालाना दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने वाले वादों से सिर्फ युवाओं ठगा है.

यह भी पढ़ें- क्यों है इतना खास मौनी अमवस्या पर ‘शाही स्नान’? जिसकी तैयारियों के लिए प्रशासन हुआ अलर्ट!

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00