Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर देश की मीडिया के साथ ही पुरी दुनिया की नजर है. आस्था के महाकुंभ की विदेशी मीडिया में चर्चाएं तेज हैं. विदेशी मीडिया ने इसे कवर किया.
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के तीर्थराज प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के तट पर सनातन आस्था के महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. सोमवार को 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम तट पर गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में अमृत स्नान किया. इस आयोजन पर देश की मीडिया के साथ ही पुरी दुनिया की नजर है. इस पर विदेशी मीडिया में चर्चा तेज है. ऐसे में जानते हैं कि विदेशी मीडिया में महाकुंभ को लेकर क्या कहा गया.
महाकुंभ मेले की तैयारियों का किया जिक्र
यूरोपीय देश फ्रांस की अन्तरराष्ट्रीय समाचार टेलीविजन फ्रांस 24 ने अपनी खबर में इसे दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू उत्सव बताया. फ्रांस 24 की ओर से लिखे गए लेख में बताया गया कि भारत में महाकुंभ मेला के शुरू होते ही हिंदू तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ ने गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर स्नान अनुष्ठान में भाग लिया. फ्रांस 24 ने यह भी कहा कि हजारों साल पुराना कुंभ मेला धार्मिक श्रद्धा और अनुष्ठानिक स्नान का प्रदर्शन है और एक बड़ी चुनौती भी है. खबर में लिखा गया कि प्रयागराज में नदी का किनारा तंबुओं के विशाल सागर में बदल गया है.
UAE यानी संयुक्त अरब अमीरात से प्रकाशित होने वाले गल्फ न्यूज ने अपनी खबर में लिखा कि छह सप्ताह तक चलने वाला महाकुंभ मेला धर्म, अध्यात्म, पर्यटन और भीड़ प्रबंधन को प्रदर्शित करते हुए भारत ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा समागम बनने वाला है. गल्फ न्यूज ने अपनी खबर में महाकुंभ की कहानी भी बताई. ब्रिटेन स्थित स्काई न्यूज ने अपनी खबर में लिखा कि महाकुंभ मेला भारत में आयोजित होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम होगा. प्रत्येक 12 वर्ष में आयोजित होने वाले 2025 के महाकुंभ मेले में चार सौ किमी अस्थायी सड़कों, दस हजार एकड़ में टेंट सिटी, ढे़ड लाख शौचालयों, तीन अस्पतालों के निर्माण पर भी प्रकाश डाला गया है.
यह भी पढ़ें: ‘अनेकता में एकता’ का संदेश देता Mahakumbh 2025, अब तक 60 लाख लोगों ने लगाई डुबकी
13 अखाड़ों के आगमन को भी किया कवर
UAE के द नेशनल अखबार ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक माने जाने वाले महाकुंभ मेले के लिए लाखों हिंदू उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे हैं. साथ ही कहा कि पवित्र जल में डुबकी लगाने से उनके पिछले पाप धुल जाते हैं और पुनर्जन्म की प्रक्रिया समाप्त हो जाती है. अमेरिका स्थित CNN ने कहा कि प्रयागराज शहर में नदी तट पर महाकुंभ मेले में 400 मिलियन लोगों के आने की उम्मीद है. भारतीय प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी BJP के नेता नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर के लोगों को इस महोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.
साथ ही कहा गया कि इसे साल 2017 में यूनेस्को की ओर से ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ के रूप में मान्यता दी गई है. द गार्जियन एक ब्रिटिश दैनिक समाचार पत्र ने कहा कि 26 फरवरी तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान 13 अखाड़ों के आगमन पर रंग-बिरंगे जुलूस निकाले गए. साथ ही इस साल के उत्सव की भव्यता पिछले सभी आयोजनों से बढ़कर होने की उम्मीद जताई. कतर स्थित अलजजीरा ने कहा कि कहीं भी रुके बिना पंक्तियों में चलने वाले श्रद्धालुओं ने तीन पवित्र नदियों, गंगा, यमुना और पौराणिक अदृश्य सरस्वती के संगम पर सूर्योदय की प्रतीक्षा के लिए स्नान स्थलों की ओर बढ़ रहे थे.
यह भी पढ़ें: पौष पूर्णिमा से Mahakumbh की शुरुआत, कल्पवासी करेंगे कल्पवास, जानें महत्व और अनुष्ठान
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram