Madhya Pradesh Polling Booth: वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश में भोपाल प्रशासन ने वोटिंग के दिन हर दो घंटे में लकी ड्रॉ करने का ऐलान किया है, जिसमें यागोट साहू ने एक हीरे की अंगूठी जाती.
07 May, 2024
Madhya Pradesh Polling Booth: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई को 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीट के लिए मतदान हुए. आम जनता समेत कई बड़े दिग्गजों ने तीसरे चरण में अपने मत का प्रयोक बाखूबी किया. कई लोगों में महापर्व को लेकर काफी उत्साह भी देखा गया, जिसको लेकर भोपाल में मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे दौर में वोट डालने आए एक वोटर ने ड्रॉ में हीरे की अंगूठी जीती, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
इनाम में मिली कई चीजें
भोपाल में सभी पोलिंग बूथों तीन-तीन ड्रॉ किए गए. इनाम के तौर पर फ्रिज और टेलीविजन से लेकर हीरे की अंगूठियां दी गईं. पिछले हफ्ते जारी किए गए चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर आम चुनाव के दूसरे दौर में 26 अप्रैल को 58.59 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव में इन छह सीटों पर 67 प्रतिशत वोड डाले गए थे.
भोपाल के निवासी यागोट साहू ने जाहिर की खुशी
हीरे की अंगूटी जीतने के बाद यागोट साहू की खूशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने कहा कि मैं आज सुबह बिलकुल सुबह 7:30 बजे मतदान केंद्र गया तो मुझे मतदान केंद्र पर बताया गया कि कोई पर्ची डाल कर लक्की ड्रा कूपन चल रहा है, फिर मैंने बोला आज तक मेरा कभी लकी ड्रॉ में नाम निकलता नहीं है. साथ ही मेरी पत्नी बोली नहीं-नहीं यहां तक आए हैं तो एक बार पर्ची जरूर खोलेंगे.