Home National Republic Day: झांकी में दिखा मां और बेटे का प्यार, ‘सशक्त नारी, सशक्त भारत’ की भावना को किया साकार

Republic Day: झांकी में दिखा मां और बेटे का प्यार, ‘सशक्त नारी, सशक्त भारत’ की भावना को किया साकार

0 comment
Love of mother and son shown in the tableau

गणतंत्र दिवस परेड में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की झांकी ने मंत्रालय की योजनाओं और महिला नेतृत्व विकास के जीवन चक्र को खूबसूरती से दर्शाया.

NEW DELHI: गणतंत्र दिवस परेड में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की झांकी ने मंत्रालय की योजनाओं और महिला नेतृत्व विकास के जीवन चक्र के दृष्टिकोण को खूबसूरती से दर्शाया. झांकी के मध्य में एक मां अपनी बच्ची को प्यार से गोद में लिए खड़ी थी जो एक बच्चे की पहली शिक्षिका के रूप में उसकी भूमिका का प्रतीक है.

विकसित भारत 2047 में महिलाओं की भूमिका का भी खूबसूरत चित्रण

झांकी में ताजे फल,सब्जियां,अनाज और दूध को भी प्रदर्शित किया गया जो सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण अभियान की परिवर्तनकारी शक्ति का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य कुपोषण को मिटाना और भारत के बच्चों व माताओं के लिए एक स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की झांकी ने सशक्तिकरण, महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास और विकसित भारत 2047 में महिलाओं की भूमिका की एक शक्तिशाली कहानी पेश की.

चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) व बच्चों की बहुमुखी यात्रा को भी दिखाया गया

इसमें मंत्रालय की व्यापक योजनाओं, जैसे वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन (181), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना इत्यादि के तहत पोषित महिलाओं और बच्चों की बहुमुखी यात्रा को दिखाया गया. यह जीवंत चित्र बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के 10 वर्ष पूरे होने और आंगनवाड़ी योजना के 50 वर्ष पूरे होने के उत्सव का भी प्रतीक है. साथ ही बच्चों के लिए पीएम केयर्स, पालना और किशोरियों के लिए योजना द्वारा प्रदान किए गए अटूट समर्थन का भी प्रतीक है.

Beautiful portrayal of women's role in developed India 2047 - Live Times

इन दृश्यों ने आधुनिक तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में सक्रिय रूप से भाग लेने वाली महिलाओं को उजागर किया,जो प्रगतिशील भारत में महिलाओं की उभरती भूमिकाओं का प्रतीक है. झांकी के मुख्य भाग में भारत की महिला के “शक्ति स्वरूप” को दर्शाया गया है जो हर तरह से सशक्त, शक्तिशाली और किसी भी क्षेत्र, किसी भी पेशे या व्यवसाय को अपनाने के लिए स्वतंत्र है, चाहे वह विज्ञान और प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, प्रशासन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता या अंतरिक्ष हो.

Message given of 'Strong women are the backbone of a strong nation' - Live Times

‘सशक्त महिला ही मजबूत राष्ट्र की रीढ़’ का दिया संदेश

यह छवि आज की सशक्त भारतीय महिला की ताकत, लचीलापन और मल्टीटास्किंग कौशल को रेखांकित करती है. झांकी के दोनों ओर सरकारी योजनाओं का जीवंत चित्रण यह संदेश देता है कि सशक्त महिला ही मजबूत राष्ट्र की रीढ़ है, जो “सशक्त नारी,सशक्त भारत” की भावना को साकार करती है.

ये भी पढ़ेंः Republic Day: कर्तव्य पथ पर UP की झांकी ने मोहा मन, दिखी महाकुंभ की झलक

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00