Lok Sabha Elections 2024 Third Phase : तीसरे चरण के लिए मंगलवारु सुबह 7 बजे से 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. मतदान का समय शाम 6:00 बजे तक है. इस चरण में कुल 1331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
07 May, 2024
Lok Sabha Elections 2024 Third Phase : लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे फेज में उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 11 राज्यों की कुल 93 सीटों पर मंगलवार को मतदान हो रहा है. 93 लोकसभा सीटों पर कुल 1331 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से कई सीटों पर दिग्गजों की साख दांव पर है.
गांधीनगर से अमित शाह मैदान में
तीसरे चरण में अमित शाह समेत 10 केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है, जबकि शिवराज सिंह चौहान और मनोहर लाल खट्टर समेत चार पूर्व मुख्यमंत्रियों की भी अग्निपरीक्षा है. इसी तरह अखिलेश यादव के कई परिजन भी चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी सीट से मैदान में हैं.
पीएम ने की मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- ‘तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी.’
Lok Sabha Elections 2024 Third Phase Highlights
- मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा ने अपना वोट डाला.
- विदिशा से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मैं सभी से अपील करता हूं कि चुनाव लोकतंत्र का महाउत्सव है और मतदान करना लोकतंत्र के प्रति हमारी निष्ठा का प्रतीक है और इसीलिए वोट जरूर डालें. इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने सीहोर के जैत गांव में अपने आवास पर पूजा की.
04 जून को आएंगे नतीजे
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 भी 7 चरणों में हो रहा है. अंतिम चरण 01 जून को है और परिणाम 04 जून को आएंगे. इस बार उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सभी 7 चरणों में मतदान हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal की बढ़ी मुश्किल, सिख फॉर जस्टिस से पैसे लेने का आरोप; LG ने की NIA जांच की सिफारिश