Lok Sabha Election Result 2024 Live: कर्नाटक की सभी 28 सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे से ही जारी है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई.
04 June, 2024
Lok Sabha Election Result 2024 Live : कर्नाटक की सभी 28 सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे से ही जारी है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई. इसके बाद ईवीएम पर पड़े वोटों की गिनती की गई. किस सीट पर किसको जीत मिलेगी इसके लिए दोपहर बाद का इंतजार करना पड़ेगा. 2019 के चुनाव की अगर बात करें तो BJP के लिए दक्षिण राज्यों के लिए दरवाजा यहीं से खुला है. पिछले चुनाव में BJP को 28 में से 25 सीटों पर जीत मिली थी. BJP ने दक्षिण राज्यों में कुल 29 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जिसमें 25 सीटें कर्नाटक की ही थी.
कर्नाटक की सभी 28 सीटों के प्रत्याशी
लोकसभा सीटें I.N.D.I.A NDA
बागलकोट संयुक्ता एस पाटिल पीसी गद्दीगौदर
बैंगलोर सेंट्रल मंसूर अली खान पी. चिक्कमुनि मोहन
बेंगलुरु उत्तर प्रो एम.वी. राजीव गौड़ा कुमारी शोभा करंदलाजे
बेंगलुरु ग्रामीण डीके सुरेश डॉ.सी एन मंजूनाथ
बैंगलोर साउथ सौम्या रेड्डी तेजस्वी सूर्या
बेलगाम मृणाल रवीन्द्र हेब्बलकर जगदीश शेट्टर
बेल्लारी ई ठुकराराम बी. श्रीरामुलु
बीदर सागर खंड्रे भगवंत खुबा
बीजापुर एच.आर. अलगुर (राजू) रमेश जिगाजिनागी
चामराजनगर सुनील बोस एस बलराज
चिकबल्लापुर रक्षा रमैया डॉ. के सुधाकर
चिक्कोडी किमी. प्रियंका जराकिहोली अन्नासाहेब शंकर जोले
चित्रदुर्ग बी.एन. चंद्रप्पा गोविंद करजोल
दक्षिण कन्नड़ पद्मराज.आर कैप्टन ब्रिजेश चौटा
दावणगेरे प्रभा मल्लिकार्जुन गायत्री सिद्धेश्वरा
धारवाड़ विनोद आसुती प्रल्हाद जोशी
गुलबर्गा राधाकृष्ण डॉ.उमेश जी जाधव
हसन एम. श्रेयस पटेल प्रज्वल रेवन्ना(JDS)
हावेरी आनंदस्वामी गद्दादेवरा बसवराज बोम्मई
कोलार केवी गौतम मल्लेश बाबू मुनिस्वामी
कोप्पल के. राजशेखर बसवराज हितनाल डॉ.बसवराज क्यावतर
मांड्या वेंकटरामेगौड़ा एचडी कुमारस्वामी
मैसूर एम. लक्ष्मण यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा
रायचूर जी कुमार नाइक राजा अमरेश्वर नाइक
शिमोगा गीता शिवराजकुमार बी वाई राघवेंद्र
तुमकुर एस. पी. मुधनुमेगौड़ा वी सोमन्ना
उडुपी चिकमंगलूर जयप्रकाश हेगड़े कोटा श्रीनिवास पुजारी
उत्तर कन्नड़ डॉ. अंजलि निंबालकर विशेश्वर हेगड़े कागेरी
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Result Live: बिहार की 40 सीटों के लिए मतगणना जारी, जानिए किसका पलड़ा है भारी