Lok Sabha Election 2024 : छठे चरण में देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग हुई है. इस दौरान पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है.
25 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : देश में पांच चरणों के चुनाव पूरे हो चुके हैं और आज छठा चरण का मतदान खत्म हो गया है. इसी बीच चुनाव आयोग की जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक सभी 8 राज्यों में हुए मतदान का प्रतिशत भी सामने आ गया है. इस चरण में उत्तर प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वोटिंग हुई है.
सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में छठे चरण के दौरान पांच बजे तक सबसे ज्यादा मतदान हुआ है, यहां पर 77.99 प्रतिशत वोटिंग हो गई है. वहीं सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 51.35 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 52.02, ओडिशा 59.60, झारखंड 61.41, बिहार 52.24, हरियाणा 55.93 और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 55.93 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
करनाल विधानसभा सीट पर हुआ उप चुनाव
करनाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ, जहां से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मैदान में हैं. पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के कारण उपचुनाव जरूरी हो गया था. आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि दोपहर 3 बजे तक विधानसभा सीट पर 41 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव आयोग (EC) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होने के बाद से सुबह 9 बजे तक कुल मतदान 8.31 प्रतिशत था और फिर दोपहर 1 बजे यह बढ़कर 36.48 प्रतिशत और शाम 5 बजे 55.93 प्रतिशत तक पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- Bemetara Solobike Explosion: कारखाने में हुए ब्लास्ट में 1 व्यक्ति की मौत, 6 घायलों को इलाज के लिए रायपुर भेजा