Bihar Politics : बिहार में कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके पहले लैंड फॉर जॉब स्कैम का मुद्दा एक बार फिर बिहार के सियासत में उठ गया है.
Bihar Politics : बिहार में कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके पहले लैंड फॉर जॉब स्कैम का मुद्दा एक बार फिर बिहार के सियासत में उठ गया है. इस कड़ी में राबड़ी देवी से दो साल में ये दूसरी बार पूछताछ हुई है. वहीं, तेजप्रताप यादव से पहली बार पूछताछ हुई है. ED ने राबड़ी देवी से 4 घंटे तक सवाल किए. जबकि तेज प्रताप से 4.5 घंटे तक पूछताछ चली. दोनों को अलग-अलग कमरे में बैठाकर पूछताछ की गई है. वहीं, आज लालू यादव को ED के सामने पेश होना होगा.
क्या है पूरा मामला?
यहां बता दें कि ED ने पिछले साल दिल्ली की एक अदालत में लालू यादव के परिवार के सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था, जिसमें कुछ अन्य लोगों के अलावा राबड़ी देवी और उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव को आरोपी बनाया गया था. आरोप है कि लालू यादव ने केंद्र में यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 2004-2009 के दौरान भारतीय रेलवे में ग्रुप डी की नियुक्ति में भ्रष्टाचार किया था.
दो साल में दूसरी बार हुई पूछताछ
लैंड फॉर जॉब स्कैम में भ्रष्टाचार को लेकर राबड़ी देवी से दो साल में दूसरी बार पूछताछ हुई है. जबकि तेजप्रताप यादव से पहली बार पूछताछ हुई है. इस दौरान ED ने राबड़ी देवी से 4 घंटे तक पूछताछ की. जबकि तेज प्रताप से 4.5 घंटे तक पूछताछ चली. इससे पहले 29 जनवरी को ED ने लालू से 10 घंटे तक पूछताछ की थी. पिछले साल 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से भी ED ने 8 घंटे तक पूछताछ की थी.
ED ने राबड़ी से पूछे कई सवाल
सूत्रों की मानें तो ED ने राबड़ी देवी से कई सवाल किए. लेकिन इस दौरान वो कई सवाल को टालते नजर आई. ED ने राबड़ी देवी से पूछा कि दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाला बंगला कैसे लिया गया? पटना के सगुना मोड़ वाले अपार्टमेंट की जमीन कैसे खरीदी गई? उन्होंने फिर पूछा कि इन संपत्तियों को खरीदने के लिए आपके पास पैसे कहां से आया? आपके नाम से जो जमीन है, वो कैसे अर्जित की गई है? रेलवे में नौकरी पाने वाले लोग आपके संपर्क में कैसे आए? जैसे कई सवाल शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 9 महीने बाद सुनीता और बुच ने महसूस की धरती की गैविटी, पहली झलक में मुस्कुराते दिखीं विलियम्स