Kolkata Doctor Assault & Murder Case: कोलकाता पुलिस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई तोड़फोड़ मामले में अपने तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
21 August, 2024
Kolkata Doctor Assault & Murder Case: कोलकाता पुलिस ने 15 अगस्त की रात को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई तोड़फोड़ मामले में अपने तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित पुलिसकर्मियों में दो सहायक पुलिस आयुक्त भी शामिल हैं. महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद 15 अगस्त की रात को असामाजिक तत्वों ने अस्पताल में घुसकर आपातकालीन विभाग में तोड़फोड़ की थी. यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने हत्या के साक्ष्य मिटाने के भी प्रयास किए हैं.
ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप
ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने दो सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और एक इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है. इन पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. तीनों अधिकारी 15 अगस्त की रात अस्पताल में ड्यूटी पर थे. बता दें कि तोड़फोड़ की घटना तब हुई जब महिलाएं सड़कों पर उतर आई थी और जूनियर डॉक्टर के लिए न्याय की मांग कर रही थी. इन प्रदर्शनकारियों में ही कुछ असामाजिक तत्व शामिल हो गए थे और जानबूझकर अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ की, ताकि सभी का विरोध से ध्यान भटकाया जा सके.
सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस पर उठाए सवाल
कोलकाता पुलिस ने यह एक्शन ऐसे समय में लिया है जब सुप्रीम कोर्ट ने 15 अगस्त को हुई तोड़फोड़ से निपटने में पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए थे. बता दें कि प्रदर्शनकारी मेडिकल छात्रों ने शिकायत की थी कि जब असामाजिक तत्व तोड़फोड़ कर रहे थे तो पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर सब कुछ देख रहे थे.