Home National Kisan Andolan 2024: किसानों ने बढ़ाई दिल्ली-नोएडा के लाखों लोगों की टेंशन, जाम में फंसे लोग

Kisan Andolan 2024: किसानों ने बढ़ाई दिल्ली-नोएडा के लाखों लोगों की टेंशन, जाम में फंसे लोग

by Preeti Pal
0 comment
kisan andolan

Kisan Andolan 2024: दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्ध नगर पुलिस वाहनों की भी चेकिंग कर रही है. किसानों को दिल्‍ली में दाखिल होने से रोका जा रहा है. इस बीच कई रूट डायवर्ट किए गए हैं.

02 December, 2024

Kisan Andolan 2024: बढ़े मुआवजे और खेती से जुड़े लोगों के बच्चों को रोजगार समेत अन्य कई मांगों को लेकर किसानों ने सोमवार को संसद कूच का एलान किया है. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कोई खलल नहीं पड़े, इसलिए दिल्ली-NCR के बॉर्डर पर हरियाणा, यूपी और दिल्ली पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. सुबह से ही बॉर्डर इलाकों में बैरिकेडिंग करके जांच की जा रही है. ऐसे में बॉर्डर क्षेत्रों में भीषण जाम लगा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से किसान अपनी विभिन्‍न मांगों के समर्थन में दिल्‍ली कूच करने जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए दिल्ली-यूपी के बॉर्डर पर बैरिकिडिंग कर दी है.

Kisan Andolan Highlights

  • दिल्ली-यूपी के बॉर्डर्स पर पुलिस की बैरिकेडिंग
  • पुलिस बैरियर लगाकर कर रही वाहन चालकों की जांच
  • दिल्ली नोएडा रूट पर लगा 3 किलोमीटर लंबा जाम
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और डीएनडी पर भी जाम ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
  • नोएडा से सटे 20 जिलों के किसानों ने किया संसद कूच का एलान
  • महामाया फ्लाइओवर के आस-पास लगा भीषण जाम

बॉर्डर पर जमा हैं किसान

यहां पर बता दें कि 27 नवंबर को किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर और फिर इसके बाद 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) कार्यालय पर धरना और प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन की कड़ी में 2 दिसंबर को हजारों की संख्या में किसान संसद सत्र के दौरान दिल्ली कूच करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि संसद कूच की कड़ी में प्रदर्शनकारी किसान पहले महामाया फ्लाई ओवर के पास दोपहर 12 बजे से जुटना शुरू होंगे. इसके बाद दिल्ली की ओर ट्रैक्टरों से मार्च करेंगे.

बिगड़ रही है जगजीत सिंह की तबीयत

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (Farmer leader Sarwan Singh Pandher) पहले ही कह चुके हैं कि जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं और पिछले कई दिनों से लगातार उनकी तबीयत बिगड़ रही है. पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर देश के सभी नेताओं के साथ चर्चा के बाद दोनों मंचों ने फैसला लिया है कि वह जरूरी सामान लेकर शांतिपूर्वक पैदल ही दिल्ली की ओर बढ़ेंगे.

किसानों की मांगें

भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास का लाभ मिले.
हाई पावर कमेटी द्वारा पास किए गए मुद्दों पर सरकारी आदेश जारी किया जाए.
आबादी क्षेत्र का उचित निस्तारण किया जाए.
पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के तहत प्रभावित किसानों को 10 प्रतिशत प्लॉट और 64.7 प्रतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा मिले.
1 जनवरी, 2014 के बाद अधिगृहीत जमीन पर बाजार दर का 4 गुना मुआवजा और 20 प्रतिशत प्लॉट मिले.

ट्रैफिक एडवाइजरी

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक का प्रेशर बढ़ने के कारण जरूरत के मुताबिक डायवजर्न किया गया है. यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले मालवाहक वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध है. ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि नोएडा-दिल्ली की सीमाओं पर बैरियर लगा दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्ध नगर में पुलिस चेकिंग कर रही है. इसके अलावा पुलिस की ओर से लोगों से वैकल्पिक मार्गों और मेट्रो का उपयोग करने की अपील की गई है.

यह भी पढ़ेंः Aaj Ka Mausam : कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कहां होगी झमाझम बारिश? आ गया IMD का अलर्ट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00