Kerala Landslide : केरला के वायनाड में भूस्खलन के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार 167 लोगों की मौत हो गई है और 219 लोग घायल हैं.
31 July, 2024
Kerala Landslide : केरल के वायनाड में भूस्खलन के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 167 हो गई है और 219 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिला प्रशासन की तरफ से बुधवार को बताया गया कि मलबा निकालने के बाद यह संख्या बढ़ सकती है. अभी तक प्रशासन की तरफ से दिए गए आंकड़ों के अनुसार, 167 मृतकों में से करीब 22 बच्चे शामिल हैं. साथ ही 96 शवों की पहचान कर ली गई है और 166 का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है.
संबंधित लोगों को सौंपे 75 शव
पोस्टमार्टम किए गए शवों में से 75 को रिश्तेदार या निकट संबंधित लोगों को सौंप दिया गया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में घायल हुए 219 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से करीब 78 लोगों का इलाज चल रहा है. दूसरी तरफ सेना, नौसैना और NDRF की टीम मलबे को खोदकर और भूस्खलन में मिट्टी से ढके घरों को तोड़कर जीवित बचे लोगों की तलाश कर रही है.
भूस्खलन ने चारों तरफ बनाया विनाश का माहौल
बता दें कि भूस्खलन मंगलवार 2 बजे और 4 बजे हुआ. जिसकी वजह से सोते हुए लोग इसकी चपेट में आ गए और कई लोग बुरी तरह से हताहत हो गए. वहीं, मूसलाधार बारिश के कारण बड़े पैमाने पर भूस्खलन ने मुंडक्कई, अट्टामाला, चूरलमाला और नूलपुझा के सुरम्य गांवों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया और चारों तरफ विनाश का माहौल पैदा कर दिया.
यह भी पढ़ें- केरल के वायनाड में भूस्खलन से 132 लोगों की मौत, 128 घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी