Kerala Bird Flu : फार्म में बत्तखों की संदिग्ध मौत के बाद सरकार ने भोपाल में सैंपल भेजा और जांच की है, जिसके बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई.
Kerala Bird Flu : अलाप्पुझा और पथानमथिट्टा जिलों में बर्ड फ्लू को देखते हुए केरल सरकार एक्शन मोड में है. अधिकारियों ने सोमवार को स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश तेज करने के निर्देश दिए हैं. वहीं राज्य के पशुपालन मंत्री चिंचू रानी ने जिलों के अलग-अलग पोल्ट्री और बत्तख फार्मों का आकलन करने के लिए हाई लेवल बैठक की है.
बर्ड फ्लू फैलने के बाद मंत्री ने बुलाई बैठक
पथानमथिट्टा के निरानम में सरकारी बत्तख प्रजनन केंद्र से बर्ड फ्लू के फैलने की सूचना के बाद मंत्री चिंचू रानी ने आपातकाल बैठक बुलाई. आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि मंगलवार से निरानम सरकारी बत्तख प्रजनन केंद्र में 4,081 बत्तखों को मारा जाएगा.
6 रैपिड टीम को किया गया तैनात
फार्म में बत्तखों की संदिग्ध मौत के बाद सरकार ने भोपाल में सैंपल भेजा और जांच की, जिसके बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई. फार्म पर लगभग 6 रैपिड एक्शन टीमें तैनात की गई हैं. बयान में कहा गया कि मंत्री ने पथानमथिट्टा, अलाप्पुझा और कोट्टायम के जिला कलेक्टरों को बर्ड फ्लू को नियंत्रण में लाने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- Odisha News: घरेलू हिंसा मामले में सांसद अनुभव मोहंती के खिलाफ जारी हुआ वारंट