Kanwar Yatra 2024 : कांवड़ यात्रा पर सीएम योगी ने कहा कि शिव भक्त यात्रा का आनंद लें, लेकिन यह यात्रा तब तक सफल नहीं हो सकती है जब तक आत्म-अनुशासन ना हो.
Kanwar Yatra 2024 : कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों की विभिन्न जगहों पर अव्यवस्था की शिकायतों को देखते हुए उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का बयान सामने आया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई है. साथ ही सीएम ने इस यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए श्रद्धालुओं में आत्म-अनुशासन पर बल दिया है. मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी कर कहा कि श्रावन मास के दौरान कांवड़ यात्रा पूरे विश्व में मशहूर है. देश के विभिन्न हिस्सों में शिव मंदिरों पर जलाभिषेक करके अपनी भक्ति को दिखाते हैं.
शिव भक्त यात्रा का लें आनंद
सीएम योगी ने शिव भक्तों से आग्रह किया कि कांवड़िये न केवल यात्रा का आनंद लें, बल्कि आत्म-अनुशासन और आस्था बनाकर इसे सफल बनाने में भी योगदान दें. उन्होंने कहा कि कोई भी यात्रा-त्योहार साधना और आत्म-अनुशासन के बिना अधूरी है. आस्था के लिए हमें आंतरिक और बाहरी रूप से समर्पण भाव होना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिव की पूजा करने से पहले शिव बनें. कांवड़ यात्रा को व्यवस्थित करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार ने व्यापक व्यवस्था देने का काम किया है.
ड्रोन हेलीकॉप्टर से बढ़ाई गई निगरानी
यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि आस्था के साथ खिलवाड़ को रोकने के लिए गश्त बढ़ाई गई. ड्रोन और हेलीकॉप्टर से निगरानी की गई और उनके स्वागत के लिए पुष्प वर्षा की व्यवस्था की गई है. कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होकर 6 अगस्त को समाप्त होगी. बता दें कि हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, श्रावण के महीने में शिवलिंग के जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में मां गंगा से पवित्र जल लेकर कांवड़ लेकर विभिन्न स्थानों से आते हैं. इस दौरान लोग कई तरह के परहेज करते हैं.